-बापू सभागार में एकेयू के 5103 स्टूडेंट्स को दी जाएगी डिग्रियां

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) का पांचवां कंवोकेशन 28 सितंबर को ज्ञान भवन, बापू सभागार में होगा। जिसमें तकनीकी कोर्सेज के 5103 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएगी। खास बात यह है इसमें लड़कियां गोल्ड मेडल हासिल करने में फिर लड़कों से आगे है। कुल 10 लड़कियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा जबकि लड़कों में पांच स्टूडेंट को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इस बारे में कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एकेयू के वीसी डॉ अरुण कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकेयू अब बेहतर स्थिति में है और यहां के स्टूडेंट्स निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कई परीक्षाएं ससमय पूरी कर ली गई है। यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी बात है। वीसी डॉ अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। ऐसी उम्मीद है कि एक माह में एकेयू की नई बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा। यह तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके उपरांत नए कैंपस में शैक्षणिक कार्य संपन्न कराया जाएगा।

104 कॉलेज हैं शामिल

कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार राजीव रंजन ने बताया कि वर्तमान में एकेयू से संबद्धता प्राप्त 104 कॉलेज हैं। इसमें आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज, एक सरकारी डेंटल कॉलेज, एक आयुर्वेदिक कॉलेज, एक ति?बी कॉलेज, एक सरकारी फार्मेसी कॉलेज, 19 सरकारी एवं 12 प्राइवेट इंजीनियरिंग, एक सरकारी, एक सरकारी और 29 गैर सरकारी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, सात सरकारी सामुदायिक कॉलेज, छह सरकारी और 12 प्राइवेट कॉलेज, सात गैर सरकारी नर्सिग कॉलेज सहित अन्य कॉलेज शामिल हैं।

Posted By: Inextlive