Patna: जेठ की शुरुआत भले ही अभी ना हुई हो लेकिन दुपहरी में पांवों का जलना शुरू हो चुकी है. गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में बंद रखने की शुरुआत कर दी है.


45 डिग्री तक जा सकता हैहर दिन टेंपरेचर इंक्रीज हो रहा है। नमी में गिरावट आ रही है। वेदर डिपार्टमेंट की मानें अभी राहत की उम्मीद नहीं है। एक हफ्ते के अंदर टेंपरेचर 45 डिग्री तक जा सकता है। इससे जल्द ही पटनाइट्स को लू स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ सकता है। दो दिनों में बढ़ी wind speed राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं पटनाइट्स की परेशानी का सबब बन रही हैं। विंड स्पीड दो दिन पहले तक 8 किलो मीटर थी जबकि मंगलवार को यह 12 किलोमीटर हो गई। मौसम विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि गर्म हवा की स्पीड अभी और बढ़ेगी। सबसे अधिक स्पीड दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होती है। गर्म हवा बन जाती हैं लू
श्री सेन ने बताया कि अभी पटना का टेंपरेचर लगभग 42 डिग्री तक पहुंचा है। गर्म हवा की स्पीड 12 किलोमीटर प्रति घंटे की चल रही है। जब टेंपरेचर 45 डिग्री और हवा की स्पीड 20 किलोमीटर पर आवर हो जाएगा तो लू स्ट्रोक की स्थिति पटना में बनने लगेगी। जिस तरह से हवा की स्पीड हर दिन बढ़ रही है। उससे एक हफ्ते में गर्मी और बढ़ जाएगी। टेंपरेचर भी इंक्रीज हो रहा है। लू स्ट्रोक की स्थिति बन सकती है। गर्मी में रखें ख्याल- पानी ब्वायल करें और फिर ठंडा कर पिएं। - फ्रिज के खाने को एक दिन से अधिक यूज नहीं करें, फ्रेश फूड लें। - अगर खाना ठंडा हो जाए तो खाने से पहले उसे गर्म जरूर कर लें।- बाहर से आकर तुरंत ना पानी पिएं और ना स्नान करें। - दोपहर के टाइम घरों के विंडो और पर्दे लगा कर रखें - स्पाइसी या ऑयली फूड से परहेज करें। - डेली 5 से 7 लीटर पानी पिएं। - बर्फ आदि का यूज आंख और हाथ पांव पर रखनेे में कर सकते हैं। इससे शरीर का टेंपरेचर कम होगा। बाहर निकलें तो रखें ध्यान- घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकले- अपने मुंह और हाथ पांव अच्छे से कवर कर लें - बीच-बीच में कुछ ठंडा पेय लेते रहें - अधिक देर धूप में खड़े ना रहें - बाहरी खाना अवॉइड करें। सात दिनों के टेंपरेचरडेट          मैक्सिमम      मिनिमम30 अप्रैल    41.00       24.0029 अप्रैल    40.01       23.0028 अप्रैल    38.06       25.0427 अप्रैल    38.04       25.0626 अप्रैल    37.04       23.0825 अप्रैल    32.01       20.0724 अप्रैल    32.00       20.08

Posted By: Inextlive