आसमान छू रहा है लग्जरी कारों का किराया

महंगा पड़ता है किराए पर जनरेटर बुक कराना

इतने सस्ते कमरे तो लॉज में भी बमुश्किल मिलेंगे

PRAYAGRAJ: चुनाव में महंगाई मुद्दा बनी जरूर है लेकिन चुनाव आयोग को यह नजर नहीं आती. तभी तो लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए जारी सामानों की दरें दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर करती हैं.

चार हजार से कम नहीं है किराया

मार्केट में इनोवा, टवेरा, क्वालिस, जायलो, सफारी, क्रेटा सहित अन्य लग्जरी कारों का एक दिन का किराया 4000 रुपए तक है. चुनाव आयोग ने इसकी दरें तीन हजार रुपए जारी की हैं. इसी तरह बोलेरो, सूमो, स्कॉर्पियो, मार्शल, जीप, इंडिगो सहित अन्य छोटी गाडि़यों का किराया 2500 रुपए एक दिन का निर्धारित किया गया है. मार्केट में ड्राइवर और ईधन सहित इन व्हीकल्स का किराया भी 3000 से 3500 रुपए के बीच है. फॉच्र्यूनर, इन्डीवर, मर्सिडीज, पजेरो और बीएमडब्ल्यू का किराया भी बाजार से हटकर तय किया गया है.

लॉज के रेट भी हैं इससे अधिक

प्रत्याशी और उनके समर्थकों को होटल के सामान्य कमरे में ठहरने के लिए प्रतिदिन 450 से 1500 रुपए तक की दर दिखानी होगी. इस रेट पर लॉज में भी शायद ही एक रात के लिए कमरा मिले. नॉर्मल कमरों की कीमत 2000 है. कहीं-कहीं ये तीन हजार तक के रेट पर उपलब्ध हैं. इसी तरह लग्जरी कमरों के रेट मिनिमम 6 से 7 हजार रुपए के बीच हैं लेकिन आयोग ने 5000 रुपए तक की लिमिट तय की है. इतने पैसे में होटल्स में स्टैंडर्ड और लग्जरी रूम मिलना काफी मुश्किल लगता है.

आसान नहीं है सस्ता जनरेटर मिलना

मार्केट में 7.5 केवीए के जेनरेटर का किराया 2000 रुपए तक है. आयोग ने इसका रेट महज 550 रुपए निर्धारित किया है. इसी तरह 5 केवीए के जेनरेटर का किराया 1200 से 1500 रुपए के बीच लिया जाता है और प्रत्याशियों को 500 रुपए प्रतिदिन की दर से खर्च बताना होगा. दस केवीए के जनरेटर के लिए 850 की दर निर्धारित है.

बॉक्स..

फिर भी कम पड़ जाती है सुविधा

आयोग ने इसी क्रम में झंडा, बैनर, फूल माला, मिनी बस, टैंपो, टैक्सी, ट्रक, बाइक आदि का किराया भी तय किया है. सभी के दाम देखकर फील होता है कि महंगाई दूर-दूर तक नहीं है. आयोग द्वारा तय लिमिट 70 लाख रुपए के आगे प्रत्याशियों का हिसाब-किताब चला जाता है. इसे एडजस्ट करने के लिए उन्हें सीए और वकीलों का सहारा लेना पड़ता है. फिर भी कई बार चुनाव होने के बाद काफी समय तक प्रत्याशियों का हिसाब-किताब आयोग तक नहीं पहुंच पाता है.

बॉक्स

सामान आयोग का रेट मार्केट रेट

लग्जरी कार 3000 रुपए प्रतिदिन 4000 रुपए प्रति दिन

छोटी गाडि़यां 2500 रुपए प्रतिदिन 3500 रुपए प्रति दिन

सामान्य होटल रूम 450 से 1500 2000 रुपए

लग्जरी होटल रूम 5000 रुपए 7000 रुपए

7.5 केवीए जेनरेटर 550 रुपए 2000 रुपए

5 केवीए जेनरेटर 500 रुपए 1500 रुपए

यह दरें खुद आयोग ने तय की हैं. मौजूदा मार्केट के हिसाब से इन्हें प्रत्याशियों को दिया जाता है. इन दरों पर आधारित उनका चुनाव खर्च होता है. इससे अधिक चीजों का दाम या किराया हुआ तो फिर प्रत्याशियों को आयोग के सामने जवाब देना पड़ता है.

-केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Vijay Pandey