KANPUR :सूबे का पहला टूलरूम कानपुर में बनने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। टूलरूम प्लास्टिक, चमड़े और डिफेंस के क्षेत्र में जान फूंकने का काम करेगा। इसकी स्थापना के लिए शहर में बंद पड़ी एनटीसी की मिलों की जमीन को प्रयोग में लाने पर विचार चल रहा है। इस संबध में कपड़ा मंत्रालय व एनटीसी के अधिकारियों की बैठक में शहर से सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

प्रस्ताव में डॉ। जोशी ने शहर में मिलों के पास करीब क्9म् एकड़ जमीन का उल्लेख करते हुए कहा है कि इन मिलों की जमीन को बेचा नहीं जा सकता है तो इनमें ऐसी औद्योगिक गतिविधियां चलायी जाएं। जिससे शहर का औद्योगिक विकास हो और बहुत बड़े पैमाने पर नवयुवकों में कौशल का विकास किया जा सके। इस सुझाव को क्रियान्वित कराने के लिए डॉ। जोशी ने एमएसएमई व कपड़ा मंत्रालय के सचिव की बीच वार्ता करवाई जिसमें विशेष रूप से होजरी संबधित टेक्नोलॉजी के विकास के लिए संस्थान बनाने की बात पर विचार हुआ। जो कि बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट का द्वार खोलती है व नये उत्पादों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है।

कितनी जमीन है नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन के पास

म्योर मिल - भ्0 एकड़

न्यूविक्टोरिया मिल- फ्क् एकड़

स्वदेशी काटन मिल-भ्7 एकड़

अर्थटन मिल - ख्ख् एकड़

लक्ष्मी रतन मिल -फ्म् एकड़

Posted By: Inextlive