साल 2016 के आईपीएल सेशन में कुछ धुआंधार बल्‍लेबाजों ने अपनी बल्‍लेबाजी से सभी को हैरान कर के रख दिया। किसी ने सबसे तेज शतक जड़ा तो कोई कुछ गेंदो पर ही पचासा ठोक बैठा। हम आप को आज आईपीएल 2016 के उन दस क्रिकेटर्स ये मिलवाने जा रहे हैं जिन्‍होंने IPL में किया ऐसा काम जिसे इस साल फिर से दोहराना चाहेंगे।


क्रिस मोरिसदिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज क्रिस मोरिस ने गुजराज लायन्स के खिलाफ फिरोज शाह कोटाला स्टेडियम में खेलते हुये 17 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा था। मोरिस ने कुल 82 रन बनाये थे। हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिये उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके जड़े थे। क्रूनाल पांडयामुंबई इंडियंस के क्रूनाल पांडया ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एसीए वीडीसीए स्टेडियम में 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। क्रुनाल ने पचासा पूरा करने के लिसे 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद ली थी। रॉबिन उथप्पाकोलकाता नाइट् राइडर्स के रॉबिन उथप्पा ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 24 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉबिन उथप्पा ने 24 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से पचासा जड़ा।


ऋषभ पंत दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुजरात लायन्स के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम में 25 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। पंत ने 2 छक्के और 9 चौके जड़े।लोकेश राहुल

रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के धुआंधार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra