इंटरनेट पर YouTube वो जगह है जिसकी गलियों से गुजरे बिना दुनिया के लाखों करोंड़ो लोगों की सुबह और शाम अधूरी रहती है। आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स YouTube पर अपने पसंदीदा टीवी शो से लेकर तमाम वायरल वीडियो कुकरी शो और पढ़ाई लिखाई से जुड़े ट्यूटोरियल तक सब कुछ देखा करते हैं। पर क्‍या आप लोग अपने फेवरेट इंटरनेट डेस्‍टीनेशन YouTube के बारे में ये 10 अनोखी बातें जानते हैं?

1- क्या आपको मालूम है कि YouTube के ट्यूटोरियल्स में से सबसे ज्यादा सर्च किया गया ट्यूटोरियल कौन सा है तो उसका जवाब है 'How to Kiss'। वाकई यह जानकर तो ऐसा लगा कि इसके बिना तो लोगों का काम ही नहीं चलता होगा शायद।


सिर्फ 500 रुपए में आने वाला है 4G स्मार्टफोन, इसके साथ 60 रुपए में मिलेगी महीने भर कॉलिंग और डेटा

4- YouTube स्टार Grumpy Cat ने साल 2014 में यूट्यूब वीडियो से इतना ज्यादा पैसा कमा लिया था, जितना ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली एक्ट्रेस Gwyneth Paltrow ने उस साल नहीं कमाया था।

 

8- क्या आपको मालूम है कि YouTube के किसी भी चैनल पर अगर 10 हजार सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो उस यूजर को YouTube के लॉस एंजिलिस में मौजूद खास प्रोडक्शन रूम को इस्तेमाल करने की फ्री में इजाजत मिल जाती है।

 

 

 


अब Facebook यह भी बताएगा कि आप अमीर हैं या गरीब!

9- यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि YouTube वेबसाइट बनने के सिर्फ 18 महीने बाद ही Google ने इसे बहुत ही सस्ती कीमत पर यानी कि 1.65 billion यूएस डॉलर में खरीद लिया। गूगल के लिए यह बहुत ही शानदार डील थी।


सेल्फ ड्राइविंग कार भूल जाइए अब अब तो सेल्फ ड्राइविंग चप्पलें लेकर आ गई है ये कंपनी

10- ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी कंपनी पेपॉल के तीन पूर्व कर्मचारियों ने एकसाथ मिलकर YouTube वेबसाइट बनाई थी, जिसे बाद में Google ने खरीद लिया। उस वक्त तक इन तीनों ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर वेबसाइट बन जाएगी।

Posted By: Chandramohan Mishra