पालतू जानवर के रूप में कुत्‍ते और बिल्‍लियों को पालने का शौक बहुत लोग रखते हैं. इसके लिए ये लोग इन जानवरों की एक से एक विचित्र नस्‍लों को अपने पास रखने के लिए बहुत बड़ी कीमत देने को भी तैयार रहते हैं. फिलहाल अगर बिल्‍लियों की नस्‍ल के बारे में बात करें तो दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और विचित्र बिल्‍लियां पाई जाती हैं जिनकी कीमत लाखों में हैं. तो आइए नजर डालें दुनिया की 10 सबसे मंहगी बिल्‍लियों पर....


(2) Bengal cat :- यह बिल्‍लियों की एक घरेलू प्रजाति है. इसके शरीर में तेंदुए जैसी धारियां बनी होती हैं. यह काफी फ्रेंडली होती है. इनकी कीमत 400 - 2500 डॉलर तक होती है.(4) Russian blue cat :- यह कुछ-कुछ ब्रिटिश शॉर्टहेयर कैट की तरह होती है. लेकिन इसके शरीर में सिल्‍वर और ब्‍लू कोट होता है. यह काफी इंटेलिजेंट होती हैं और इन्‍हें खेलना बहुत पसंद है. हालांकि स्‍ट्रेंजर्स का देखकर यह शरमा भी जाती हैं. इनकी कीमत 400 - 3000 डॉलर तक होती है.(6) Allerca hypoallergenic cat :- यह काफी कीमती बिल्‍ली होती है. लोग इसे घर में रखते हैं क्‍योंकि इससे एलर्जी होने का खतरा कम रहता है. इसकी कीमत करीब 6,000 डॉलर तक होती है.
(8) Ashera Cat :- यह भी हाईब्रिड कैट के रूप में जानी जाती है. जिसकी कीमत 600 - 10,000 डॉलर तक होती है.(10) Scottish Fold cat :- यह बेहद खूबसूरत होती है. इसकी कीमत 500 - 3,000 डॉलर तक होती है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari