आज 1 अप्रैल के मौके पर आपके लिए कुछ खास खोजने को लेकर हमने नजर डाली अप्रैल फूल डे के इतिहास पर. काफी खंगालने के बाद हमारे हाथ लगी ऐसी कुछ बड़ी अफवाहें जिन्‍होंने एक या दो को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बुद्धू बनाया. क्रिएटिविटी और ऐतिहासिक महत्‍व को देखते हुए लोगों ने बड़ी संख्‍या में इनका विश्‍वास भी किया. इस क्रम में ऐसी अफवाहों की शुरुआत हुई 1990 से. इसके बाद हर एक साल में कुछ न कुछ नया सामने आता रहा. आइये जानें इनमें से कुछ खास और बड़ी पांच अफवाहों के बारे में जिन्‍होंने पूरे देश को बुद्धू बना दिया.

मैराडोना ने सोवियत सॉकर टीम का ज्वाइन किया (April 1, 1988) :
सोवियत न्यूज पेपर Izvestia की ओर से यह खबर मिली कि दुनिया के जाने-माने अर्जेंटाइना के मशहूर शॉकर स्टार डाइगो मैराडोना की वार्ता स्पार्टक मास्को में शामिल होने को लेकर चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्पार्टक मास्को ने उन्हें अपनी टीम की ओर से खेलने के लिए 6 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का फैसला लिया है. इस खबर के छपने के बाद एसोसिएशन ने इस स्टोरी को तुरंत उठाया और अपने सब्सक्राइबर्स के पास भेज दिया. इसके बाद उन्होंने किसी भी तरह का तर्क प्रकाशित करने से पहले Izvestia से इस चौंका देने वाली खबर और इससे जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में पूछने को कहा. ऐसे में उन्हें अखबार की ओर से जवाब मिला कि यह लेख पढ़ने से पहले वह आज की तारीख पर गौर कर लें. लोगों और एसोसिएशन ने उस खबर का विश्वास इसलिए भी किया क्योंकि इस प्रतिष्ठित अखबार ने उससे पहले कभी 1 अप्रैल पर किसी भी तरह की कोई अफवाह को प्रकाशित नहीं किया था.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, दुनिया की 5 बड़ी अफवाहें, जिन्होंने लोगों को डाला था भ्रम में
अब बगैर होल के आएगा पोलो मिन्ट (April 1, 1995)
यूरोपियन इकोनॉमिक कम्युनिटी, पोलो मिंट्स की ओर से अनिवार्य तेजी के साथ जटिल नियमों में परिवर्तन की खबर तेजी के साथ लोगों के बीच फैल गई. बदलाव यह था कि अब लोगों को बिना होल (छेद) के ही पोलो खाने को मिलेगा. इस तरह का विज्ञापन एक ब्रिटिश अखबार में EEC Council Regulation (EC) 631/95 के माध्यम से छापा गया. यह विज्ञापन यह बता रहा था कि अब आने वाले समय में पोलो मिन्ट में होल नहीं किया जाएगा. इस विज्ञापन का यह असर हुआ कि आनन-फानन में Tubular foodstuffs के प्रोड्यूसर्स ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने सभी पोलो प्रोडक्ट्स में होल्स को भर दिया. इसके बाद इस मजाक का खुलासा होते ही लोगों के बीच इसका जमकर मजाक उड़ाया गया.      
Thatcher और Gorbachev के बीच रोमांस (April 1, 1987)
एक प्रतिष्ठित अखबार The Daily Mirror ने इस खबर को ब्रेक किया कि मारगरेट और मिखेल के बीच सोवियत यूनियन के एक टीचर्स टूर के दौरान रोमांस परवान चढ़ गया. इस खबर को सच साबित करने के लिए लेख के साथ दोनों की मास्को के गोर्की पार्क में साथ बैठे हुए दो फोटो को भी पब्लिश किया गया. पहली फोटो में देखा जा सकता था कि थैचर बेहद नम्रता के साथ गोर्बाचेव की ठोड़ी पर गुदगुदी कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर, एक दूसरे को किस करने का प्रयास कर रहे हैं.  दोनों फोटो कुछ इस तरह से प्रदर्शित किया गया था कि वे सच्ची दिखें. बड़ी संख्या में लोग इसे देखकर चौंक गए. लोगों के साथ ही साथ थैचर और गोर्बाचेव भी चौंक गए. थैचर एक शादीशुदा महिला थीं. 2 अप्रैल को थैचर मास्को से अखबार के ऑफिस पहुंची और बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. बल्कि वो और गोर्बाचेव दोनों स्वभाव में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.  Caught Playing
Solitaire खेलते पकड़ा गया (1 April, 1998)
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग नाम की एक प्रतिष्ठिति मैग्ज़ीन. इसके कवर पेज पर TCI (Tele-Communications Inc., उस समय की सबसे बड़ी केबल प्रोवाइडर कंपनी. उसके बाद AT&T और फिर Comcast की ओर से अधिग्रहित कर ली गई कंपनी) के मीडिया कंट्रोल रूम की तस्वीर दिखाई गई. कवर पेज पर छपी उस तस्वीर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इतना ही नहीं मैग्ज़ीन के ऑफिस में इसको लेकर ढेरों पत्र भी आए. गौर करने वाली बात यह है कि ये सभी रिएक्शन बिना किसी उद्देश्य के बनाए गए मुर्ख पर थे. इस तस्वीर में सामने बैठे कर्मचारी के कम्प्यूटर स्क्रीन पर Solitaire Game चलता दिखाई दे रहा था. जाहिर तौर पर अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद इस कर्मचारी को काम के समय पर काम न करते और खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इसे देखकर लोग चौंक गए कि इतनी प्रतिष्िठत कंपनी में काम के समय गेम्स भी खेले जा सकते हैं, लेकिन मैग्जीन के संपादक ने इसके अगले एडीशन में इस सच का खुलासा किया कि वह TCI के इंजीनियरिंग स्टाफ की मिलीभगत से 1 अप्रैल पर किया गया सिर्फ एक मजाक था.
Guinness Mean Time (March 31, 1998)
फाइनेंनशियल टाइम्स में छपे एक आर्टिकल में एक एग्रीमेंट का जिक्र था इंग्लैंड के ग्रीनविच में ओल्ड रॉयल ऑब्ज़रवेट्री और गिनीज शराब की भट्टी के बीच. इसमें गिनीज की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि Observatory के मिलेनियम सेलीब्रेशन के दौरान गिनीज ही उनका ऑफीशियल बियर स्पॉन्सर होगा. ग्रीन विच उसी समय गिनीज नाम में परिवर्तित हुआ था और उसमें सेकेंड्स को पारंपरिक तौर पर 'pips' में गिनने के बजाए 'pint drips' में उन्हें गिना जा रहा था. इस बारे में फाइनेंशियल टाइम्स का कहना था कि यह डील कॉर्पोरेटेड मार्केटिंग में गिरावट और ब्रैश टोन के लिए मिलेनियम को सेट करने के आधार पर मार्क की गई है. इस पूरे एग्रीमेंट को लेकर फाइनेंनशियल टाइम्स को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि ये एक मजाक था. अखबार की ओर से इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि गिनीज की प्रेस रिलीज, जिससे अखबार ने यह खबर उठाई थी, उसमें इस खबर को 1 अप्रैल को ही छापने को कहा गया था. इसके बाद इस खबर का जमकर मजाक उड़ाया गया.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma