आईपीएल का इतिहास 10 साल पुराना है। इन सालों में न जाने कितने रिकॉर्ड बने और टूटे। मगर सर्वाधिक छक्‍के लगाने का कारनामा क्रिस गेल के नाम है और आईपीएल 2018 में भी वह सिक्‍सर किंग बने हैं। आइए जानें ओवरऑल सर्वाधिक छक्‍के लगाने वाले पांच बल्‍लेबाजों में इस सीजन सिर्फ दो ही चमक रहे हैं।


1. क्रिस गेलटी-20 क्रिकेट की बात हो, तो यहां सिर्फ एक खिलाड़ी की बादशाहत चलती है वो हैं सिक्सर किंग क्रिस गेल। गेल कितनी आसानी से गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते हैं यह बात सभी जानते हैं। आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 104 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 286 छक्के दर्ज हैं। इस दौरान इस कैरेबियाई खिलाड़ी के बल्ले से 6 शतक और 23 अर्धशतक निकले। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गेल 21 छक्कों के साथ नंबर वन बने हैं।2. रोहित शर्मा


हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। मगर इस सीजन रोहित की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई। रोहित इस सीजन में 5 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 138 रन निकले हैं। 94 रन की एक पारी को छोड़ दिया जाए तो यह सीजन उनके लिए अभी तक फ्लॉप ही साबित हुआ है। आईपीएल 11 में रोहित ने सिर्फ 7 छक्के लगाए हैं मगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम 179 छक्के दर्ज हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में वह गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मगर इस सीजन वह पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।3. सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह भले पक्की न हो। मगर आईपीएल आते ही रैना का रंग बदल जाता है। वह इतने खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं कि गेंदबाज भी डरते हैं। रैना ने अब तक 165 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 176 छक्के दर्ज हैं। जिसमें कि 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। मगर रोहित की तरह रैना का भी मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा। आईपीएल 11 में रैना ने 4 मैच खेलकर सिर्फ 118 रन बनाए जिसमें सिर्फ 3 छक्के शामिल हैं।5. एबी डिविलियर्स

विराट की टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का तो कुछ कहना ही नहीं, मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स कहां शॉट मार दें यह किसी को भी मालूम नहीं। डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं, एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो गेंद ज्यादातर बाउंड्री लाइन के बाहर ही दिखती है। उन्होंने अभी तक 171 छक्के लगाए हैं और इस साल भी वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एबी ने 5 मैचों में 15 छक्के लगा दिए हैं।5. विराट कोहलीविराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली इस बार कुछ जादू दिखाएंगे और अपनी टीम को फाइनल जितवाएंगे। आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। विराट के आईपीएल करियर की बात करें तो उनके नाम 154 मैचों में 38.10 की औसत से 4649 रन दर्ज हैं। वहीं विराट के बल्ले से अब तक 4 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान विराट ने 168 छक्के लगाए हैं। मगर इस साल उनके नाम अभी तक सिर्फ 8 छक्के दर्ज हैं और वह इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari