हिन्दी और भोजपुरी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से पहचाने जाने वाले रविकिशन शुक्‍ला किसी परिचय के मोहताज नहीं है। 17 जुलाई 1971 को जन्‍में रवि अब तक कई फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं। इनकी फिल्‍में हर वर्ग के लोगों को पसंद आती हैं। 2006 में एक रिएलिटी शो से चर्चा में आए रवि को जून 2008 में इन्हें ईटीवी भोजपुरी सिनेमा सम्मान में फेमस एक्‍टर का पुरस्‍कार भी मिल चुका है। आइए देखें इनकी 5 भोजपुरी फिल्‍में...


हमार देवदास: रविकिशन की फिल्म हमार देवदास 2011 में रिलीज हुई थी। रविकिशन देवदास की भूमिका में नजर आए थ्ो। वहीं अभिनेत्री अक्षरा फिल्म में पारो की भूमिका में दिखीं। यह शरदचंद्र की 1917 में प्रकाशित उपन्यास देवदास पर बनी है। एक और फौलाद: रविकिशन की एक और भोजपुरी फिल्म 2011 में ही रिलीज हुई। फिल्म एक और फौलाद भी दर्शकों के बीच पसंद की गई। इस फिल्म से ही भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत रविकिशन के साथ की। देवरा बड़ा सतावेला:अभिनेता रविकिशिन शुक्ला की 2010 में आई फिल्म देवरा बड़ा सतावेला भी चर्चा में रही है। इस फिल्म में रवि के अलावा प्रदीप पांडे, पाखी हेगडे, आदि कलाकर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार पांडे ने किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra