भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तो आइए जानतें विंडीज के खिलाफ किन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन..


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा। पहला मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी वह मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दें, हालांकि इसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वैसे आपको बता दें विंडीज के खिलाफ जिन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उसमें सिर्फ 1 टीम में है बाकी सभी बाहर हैं।1. सचिन तेंदुलकर


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। वह इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन ने विंडीज के खिलाफ कुल 39 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.43 की औसत से कुल 1573 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले। वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 141 रन है।2. विराट कोहली

मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खूब चलता है। एकदिवसीय मैचों में कोहली ने विंडीज गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। उनके नाम 27 वनडे मैचों में 60.30 की एवरेज से 1387 रन दर्ज हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले। वेस्टइंडीज के विरुद्ध विराट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 127 रन है।3. राहुल द्रविड़टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 40 मैचों में 42.12 की औसत से 1357 रन बनाए हैं। इस दौरान द्रविड़ के बल्ले से कुल 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले।4. सौरव गांगुलीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय ओपनर बल्लेबाज रहे सौरव गांगुली का भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी बेहतर हैं। गांगुली ने विंडीज के खिलाफ 27 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1142 रन अपने नाम किए। इस दौरान गांगुली का बल्लेबाजी औसत 47.58 का रहा। हालांकि दादा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे शतक तो नहीं है मगर 11 अर्धशतक जरूर लगाए।5. मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 43 मैच खेले जिसमें उन्होंने 26.26 की औसत से कुल 998 रन बनाए। हालांकि वह विंडीज के खिलाफ कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर दो अर्धशतक जरूर अपने नाम किए।वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाला भारतीय कप्तान, जानिए क्या है नाम

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari