एशिया कप 2018 की शुरुआत शनिवार से हो रही। 13 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें आपस में भिड़ेंगी। इस दौरान बल्ले से दर्शकों को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। आइए जानें एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं...


कानपुर। एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है। पहला टूर्नामेंट 1983 में खेला गया था तब से लेकर 12 एशिया कप आयोजित हो चुके हैं। मगर इस दौरान सबसे ज्यादा रन जिस बल्लेबाज के बल्ले से निकले हैं उसे जानकर आपको हैरानी होगी। यही नहीं टॉप 5 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है।1. सनथ जयसूर्याश्रीलंका के बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। क्रिकेट को अलविदा कह चके जयसूर्या ने 1990 से लेकर 2008 के बीच हुए सभी एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 25 मैच खेले जिसमें 53.04 की औसत से कुल 1220 रन बनाए। यही नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से सबसे ज्यादा 6 शतक भी निकले जबकि अर्धशतक उन्होंने सिर्फ 3 लगाए।


2. कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। संगकारा ने 2004 से 2014 तक एशिया कप खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 24 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 48.86 की औसत से 1075 रन निकले। इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है। दो बार वह जीरो पर भी आउट हुए।3 सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टॉप 5 लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। ओवरऑल सचिन के नाम भले ही सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो मगर एशिया कप के टॉप रन स्कोरर में वह तीसरे पायदान पर हैं। सचिन ने 1990 से 2012 तक एशिया कप में हिस्सा लिया, इस दौरान उनके बल्ले से 51.10 की औसत से 971 रन निकले। इसमें दो शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। 4. अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका के एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अर्जुन रणतुंगा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रणतुंगा ने 1984 से 1997 के बीच खेले गए सभी एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 19 मैच खेले जिसमें उनके नाम 741 रन दर्ज है। एशिया कप में रणतुंगा का बल्लेबाजी औसत 57.00 का रहा। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।5. महेला जयवर्द्धने

एशिया कप में हमेशा से श्रीलंकाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। टॉप 5 लिस्ट में चौथे श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने हैं। 5वें नंबर पर स्थित महेला जयवर्द्धने ने 2000 से 2014 के बीच एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 29.30 की औसत से कुल 674 रन निकले। जयवर्द्धने ने कोई शतक तो नहीं लगाया मगर 7 हॉफ सेंचुरी जरूर उनके नाम हैं।एशिया कप देखने से पहले ये 5 बातें जान लीजिए, तभी समझ आएंगे मैचएशिया कप : साल में दूसरी बार टीम में नहीं कोहली, रोहित शर्मा बने कप्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari