सिर्फ भारत ही नहीं भारत के बाहर भी दुनिया के अनेक देशों में भगवान शिव के भव्‍य मंदिर हैं. आइए देखें उनमें से पांच सबसे बड़े व भव्‍य मंदिर कौन से हैं.


1. नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थि त पशुपतिनाथ मंदिर प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक है. जिसका निर्माण जयदेव 11 ने 735 एडी में करवाया. मंदिर का पुनर्निमाण 17वीं शताब्दी  में हुआ.2. प्रमबनन मंदिर न सिर्फ इंडोनेशिया बल्कि  साउथ ईस्ट  एशिया के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. इसका निर्माण 9वीं शताब्दीा में हुआ. यह मंदिर त्रिदेव बह्मा, विष्णुआ व शिव को समर्पित है. भगवान शिव का मंदिर परिसर के अंदर स्थियत है और आकार में सबसे बड़ा है.3. कटासराज मंदिर पाकिस्तावन के पंजाब राज्ये में लाहौर के निकट चकवाल जिले में है. यह शिव मंदिर महाभारतकालीन बताया जाता है जहां पांडवों ने वनवास के समय शरण ली थी.    


4. श्रीलंका स्थिनत मुण्णेतश्व्रम शिव मंदिर के बारे में मान्यीता है कि यह रामायणकालीन है. जिसकी स्थालपना भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त  करने के बाद की थी. परिसर में पांच मंदिर स्थिजत हैं जिनमें से भगवान शिव का मंदिर केन्द्रा में व सबसे विशालकाय है.

5. मलेशिया के जौहर बारू में अरुलमिगु श्री राजा कलियम्म न मंदिर स्थिलत है जिसका निर्माण 1922 में हुआ. कांच के बने इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की मूर्ति स्थाहपित हैं. जिसकी दीवरों पर तीन लाख रूद्राक्ष चुने हुए हैं.

Posted By: Mayank Kumar Shukla