बॉलीवुड वास्‍तव में हर लिहाज से एक धर्मनिरपेक्ष बिजनेस कहा जा सकता है। यहां बनने वाली फिल्‍में ही नहीं सितारे अपनी निजी जिंदगी में भी इस भावना का पालन करते हैं। यही वजह है कि कई स्‍टार्स ने अंतरजातीय विवाह किए हैं। जिसमें सुपर स्‍टार शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक कई बड़े सितारे शामिल हैं। आइये जानें ऐसे ही दस बॉलीवुड स्‍टार्स के बारे में जिन्‍होंने दूसरे धर्म में शादी की है।

आमिर खान और किरन रॉव
अभिनेता आमिर खान ने दो शादियां की उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता थीं जिनसे उन्होंने फिल्मों में काम करने की शुरूआत में ही शादी कर ली थी। रीना और आमिर के दो बच्चे हैं एक बेटा एक बेटी। बाद में रीना से अलग होकर आमिर ने किरन रॉव से शादी की वो भी एक हिंदू महिला हैं और उन दोनों का एक बेटा हैं।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने मुस्लिम लड़की सुजैन खान से प्यार किया और उनसे शादी की। सुजैन वेटेनर एक्टर संजय खान की बेटी और अभिनेता जायद खान की बहन हैं। हालाकि अब ऋतिक और सुजैन अलग हो गए हैं दोनों के दो बेटे हैं।

शाहरुख खान और गौरी छिब्बर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी हिंदू सिख लड़की गौरी छिब्बर से प्यार किया और शादी की। गौरी और शाहरुख का प्यार उनके फिल्मों में आने से पहले ही शुरू हो गया था और अभिनेता बनने के बाद उन्होंने शादी की। इनके तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी।

सलमान ने तोड़ा मोबाइल तो प्रियंका ने जड़ा थप्पड़! जब बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा बरपा फैंस पर

सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ अली खान ने दो शादियां की और उनकी दोनो पत्नियां एक्ट्रेस थीं और हिंदू परिवारों से थीं। पहली पत्नी अमृता सिंह जो क सिख थीं और दूसरी करीना कपूर। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी जबकि करीना अभी हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं।

रीतेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
अभिनेता रीतेश देशमुख महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं जबकि उनकी पत्नी जेनेलिया डीसूजा ईसाई हैं। दोनों ने लंबी कोर्टशिप के बाद शादी की और अब उनके दो बेटे हैं।

सुनील शेट्टी और माना कादरी
बॉलीवुड में अन्ना के नाम से फेमस एक्टर सुनील शेट्टी ने भी दूसरे धर्म की माना कादरी से प्यार किया और उनसे शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। सुनील की बेटी आथिया ने भी फिल्म हीरो से अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर दिया है।

चंकी पांडे की ये खूबसूरत बेटी दुनिया के सामने नहीं आती, अगर फराह खान DNA टेस्ट के लिए न बोलतीं?
मनोज बाजपेयी और शबाना रजा
संजीदा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी मुस्लिम एक्ट्रेस शबाना रजा से शादी की है। शबाना ने नेहा नाम से करीब और होगी प्यार की जीत जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। इनकी एक बेटी है।

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक
सीनियर और कलात्मक अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी की। रत्ना की मां दीना पाठक भी मशहूर एक्ट्रेस थीं और उन्होंने कई फिल्मों में करेक्टर रोल निभाये हैं। रत्ना की बहन सुप्रिया पाठक भी एक्ट्रेस हैं और अभिनेता शाहिद कपूर की सौतेली मां हैं।

संजय दत्त और दिलनवाज शेख
संजय  दतत के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की शादी भी इंटर रिलीजन मैरिज थी। संजय ने तीन शादियां की और उनकी वर्तमान पत्नी एक मुस्लिम महिला हैं जिनका शादी के पहले नाम दिलनवाज शेख था जिसे शादी के बाद उन्होंने बदल कर मान्यता कर लिया। इनके दो बच्चे हैं एक बेटा एक बेटी।

ये तीन है बॉलीवुड के हाईएस्ट पेट एक्टर्स, फोर्ब्स ने जारी की सूची
अरशद वारसी और मारिया गोरट्टी
संजय के साथ मुन्नाभाई जैसी हिट फिल्म सीरीज का हिस्सा रहे अरशद वारसी ने भी मारिया गोरट्टी से अंतरजातीय विवाह किया था। अरशद एक मुस्लिम हैं जबकि मारिया क्रिश्चियन परिवार से हैं। दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth