टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैट्समैन पार्थिव पटेल को तो आप जानते ही होंगे। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा विकेटकीपर बन चुके पार्थिव आज 32 साल के हो गए हैं। आज इनको लेकर लोग अक्‍सर कहते है कि ये सबसे युवा विकेटकीपर तो बन गए लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सके। ऐसे में आइए जानें 9 मार्च 1985 को जन्‍में क्रिकेटर पार्थिव पटेल के बारे में...


सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके: पार्थिव पटेल ने साल 2002 में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया है। इन्होंने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ नौट्टीन्घम में खेला था। इस टेस्ट में पार्थिव पटेल जब उतरे थे तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बने। इसके साथ ही वह क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले चौथे युवा खिलाड़ी भी बने। बल्लेबाजी का मौका दिया गया:


यहां पर पार्थिव पटेल ने 32 की औसत दर के साथ 160 रन बनाए थे। इतना ही नहीं इसी साल इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने पाकिस्तान के विपरीत अवे श्रंखला के दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 62 रन बनाए थे। जिससे इसके बाद अन्तिम मैच में उन्हें आकाश चोपड़ा की जगह लिया गया। यहीं से उन्हें बल्लेबाजी का मौका दिया गया। लोगों के निशाने पर रहें:

पार्थिव पटेल को खराब प्रदर्शन की वजह से नवंबर 2004 में टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर 20 सिंतबर 2005 तक कार्तिक लगातार भारत के तरफ से विकेटकीपिंग करते रहे। 8 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पार्थिव पटेल ने टीम में वापसी की। इस सीरीज के आखिरी मैच में वह दोनों पारियों में कुल 14 रन बना पाए। इस मैच के बाद पार्थिव को क्रिक्रेट प्रेमियो ने निशाने पर ले लिया था। आईपीएल कई टीमों से: क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेला है। जिनमें चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके), कोच्चि टस्कर्स केरल (केटीके), डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), आरसीबी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इलेवन, इंडिया ग्रीन, मुंबई इंडियंस एमआई)  जैसी टीमें शामिल हैं। युवराज से हंसी मजाक: पार्थिव पटेल का युवराज सिंह द्वारा थप्पड़ मारने का मामला भी काफी चर्चा में रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के एक मैच के दौरान युवराज सिंह ने पार्थिव पटेल के हेलमेट पर तमाचा जड़ दिया। हालांकि बाद में दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह हंसी मजाक का एक हिस्सा था। ये दोनों अक्सर ही ऐसे मजाक करते रहते हैं। यार, ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा हैहैप्पी मैरिज लाइफ:

पार्थिव पटेल आज अपनी बचपन की दोस्त अवनी जावेरी से 2008 में लव मैरिज करके एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि अवनी जावरी से शादी करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर वह मानी थी। आज पार्थिव पटेल पापा बन चुके हैं। इन्हें एक खूबसूरत सी बेटी वनिका है। क्रिकेटर पार्थिव पटेल अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं। 10 क्रिकेट खिलाड़ी जिनकी लंबाई जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra