आज हिंदी फिल्‍मों के मशहूर गीतकार हसरत जयपुरी का जन्‍मदिन है। वैसे तो उनका असली नाम इकबाल हुसैन था लेकिन अपनी शायरी के चलते उन्‍होंने अपना पेन नेम हसरत रखा और जयपुर में जन्‍म लेने के कारण जयपुरी और इस तरह बन गए हसरत जयपुरी। तीसरी कसम गीत गाया पत्‍थरों ने और राम तेरी गंगा मैली जैसी कई सफल फिल्‍मों के गीतकार को लोग टाइटिल सांग का गीतकार भी कहते थो क्‍योंकि उन्‍होंने जब जब फिल्‍मों के टाइटिल सांग लिखे वे ज्‍यादातर बेहद कामयाब हुए। आइये आज आपको हम बताते हैं हसरत जयपुरी के बॉलीवुड गीतों के खजाने में से चुने दस नायाब सांग्‍स के बारे में जिन्‍हें आपको जरूर सुनना चाहिए। अगर आप अभी ये गीत सुनना चाहते हैं तो बस हर तस्‍वीर पर क्‍लिक करते जाइये और गाने सुनते जाइये।

10- ये मेरा प्रेमपत्र पढ़ कर
1964 में आई फिल्म संगम के इस गीत के बोल आज भी नए जैसे लगते हैं। इसे गाया था लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने। कहते हैं ये गाना हसरत जयपुरी ने अपनी हिंदू महबूबा को डैडीकेट करते हुए लिखा था।

9- जिया बेकरार है
ये गाना है 1946 में आयी फिल्म बरसात का जिसे लता मंगेशकर ने गाया है। ये हसरत का बॉलीवुड डेब्यु सांग था।

8- जिंदगी एक सफर है सुहाना
फिल्म अंदाज के इस गाने का संगीत हसरत के फेवरेट संगीतकार जोड़ी शंकर जयकिशन में दिया था। 1971 में अायी अंदाज का ये गाना उस समय की मशहूर बिनाका गीतमाला का टॉप सांग रहा था और 1972 में इसके लिए हसरत को बेस्ट लिरिसिस्ट का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
आशा भोंसले के गाये ये 10 गाने बार-बार सुनने का मन करेगा

7- बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है
1966 में आयी फिल्म सूरज के इस गाने का संगीत भी शंकर जयकिशन ने दिया था। गाने के लिए हसरत को फिल्मफेयर मिला ही था, इसके गायक मोहम्मद रफी को भी बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर दिया गया था।

6- सांसो के तार पर गीत गाया पत्थरों ने
फिल्म गीत गाया पत्थरों के इस सुरीले गीत ने वाकई पत्थरों तक को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था। 1964 में आयी इस फिल्म के गीत आज भी दिल को छू जा जाते हैं।

5- अहसान तेरा होगा मुझ पर
जंगली फिल्म आई थी 1961 में और इसके इस सुपर हिट गीत को गाया था मोहम्मद रफी ने। इस गाने ने शम्मी कपूर जैसे एक्टर को संजीदा कलाकार का सर्टीफिकेट दिला दिया था।
Birthday special: किशोर कुमार को जानें उनके 10 मशहूर गानों के जरिए

4- तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
इसके बाद 1970 में आई पगला कहीं का के इस गीत में भी शम्मी कपूर बेहर संजीदा नजर आये और ये भी कमाल हसरत के बोलों का था। गीत को गया मोहम्मद रफी ने और संगीत दिया शंकर जयकिशन ने।

3- मारे गए गुलफाम
अपने आप में एक कल्ट फिल्म थी 1966 में आयी फणीश्वर रेणु के नॉवल पर बेस्ड फिल्म तीसरी कसम और वैसा ही कल्ट सांग साबित हुआ इस फिल्म का ये गीत। इसे गाया लता मंगेश्कर ने और संगीतबद्ध किया शंकर जयकिशन ने।

 2- उनके ख्याल आये तो आते चले गए
गजल स्टाइल में गाये फिल्म लाल पत्थर के इस गाने में आवाज मोहम्मद रफी की थी और संगीत एक बार फिर शंकर जय किशन का।
Birthday special: अमेरिका में मनाया जाता है Shreya Ghoshal Day

1- सुन साहिबा सुन प्यार की धुन
राजकपूर की ऑल टाइम हिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली के इस गीत ने ना जाने कितनों को अपना दीवाना बना लिया था। इसे गाया लता मंगेशकर ने और संगीत दिया रवींद्र जैन ने।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth