यूं तो भारत में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए कई जगहें हैं. जहां पर शादी के बाद हनीमून ट्रिप पर जाना हर किसी को अच्‍छा लगता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हनीमून के लिए सही जगह का चुनाव न हो पाना ट्रिप को बोरिंग बना देता है. ऐसे में अगर आपको हनीमून पर जाने से पहले भारत की कुछ खास जगहों के बारे में जानकारी लेते हैं तो अपका यह हनीमून काफी यादगार हो सकता है. इसलिए अगर आप अपने हनीमून का प्‍लान कर रहे हैं तो जानें इंडिया में हनीमून पर जाने के लिए इन टॉप 10 जगहों के बारे में...


श्रीनगर:ज्ाम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ऐसे में यहां पर घूमने के लिए हर उम्र के लोग लालयित रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपना हनीमून मनाने वहां जाते हैं तो यह काफी यादगार होगा. यहां की वादियों में पहाड़ों पर घूमना काफी अच्छा लगता है. कश्मीर में सेब के बगीचे भी घूमने में काफी अच्छे लगते गोवा:गोवा के नजारे भी कुछ कम नहीं हैं. गोवा उतना ही खूबसूरत है जितना की टीवी और फिल्मों में खूबसूरत दिखाया जाता है. ऐसे में हनीमून मनाने के लिए इससे अच्छा डेस्टिनेशन कोई और हो ही नहीं सकता. ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश भी यहां जाने की होती है. यहां के बीचेज पर घूमना और वक्त बीताना काफी कूल सा फील कराता है.कर्नाटक:


दक्षिण भारत में कनार्टक के कूर्ग भारत को यहां का स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है. यहां पर संतरे के बगीचे बहुत ज्यादा है. इसके अलावा कॉफी की ताज़ा खुशबू और सब्ज़ हरियाली यहां पर हनीमून कपल्स को काफी राहत महसूस कराते हैं.नैनीताल:

झीलों की नगरी नैनीताल हनीमून सीरीज में काफी इंर्पोटेंट रखता है. यहां झीलों के बीच में वक्त बीतना कपल्स को बहुत अच्छा लगता है. वे यहां पर प्रकति की खूबसूरती के साथ ही यहां शांति का अहसास भी करते हैं.राजस्थान:राजस्थान का जैसलमेर भी हनीमून मनाने के लिए एक बेस्ट जगह हो सकता है. यहां पर हनीमून मनाने में राजसी ठाठ का अहसास होता है. यहां पर हिस्टोरिकल प्लेस, किले, हाथी, ऊंट आदि को करीब से देखने को मिलता है. यहां पर ऊंट पर चढकर भी लोग घूमते हैं. पैरों के बीच खेलती रेगिस्तान की बालू बहुत अच्छा फील कराती है.शिमला:हिमाचल प्रदेश में स्िथति शिमला भी घूमने के लिए बेहतर जगह है. हालांकि गर्मियों के सीजन में कपल्स हनीमून के लिए इसे ज्यादा तवज्जो देते हैं. यह हिमाचल प्रदेश के सबसे बढिया और शानदार हिल स्टेशन कहा जाता है. यहां पर शांति और आनंद का भरपूर समागम होता है.लक्षद्वीप:भारत में सबसे छोटी जगहों में गिना जाने वाला लक्षद्वीप के खूबसूरत समुद्र तटों से लोगों के दिलों में राज करता है. यहां पर नीले हरे रंग और सफेद रंग जैसी दिखने वाली रेत पर खड़े होकर आसमान की खूबसूरती निहारने में बहुत ही अच्छा लगता है. यहां पर भी ज्यादा लोग हर सीजन आने की कोशिश्ा करते हैं.ऊटी:

तमिलनाडू का ऊटी हर किसी के दिलोंदिमाग में एक बेहतर जगह बनाए है. नीलगिरी पहाड़ियो पर स्िथति यह हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत है. यहां पर सिर्फ भारत ही नहीं दूर दूर से लोग घूमने आते हैं. यहां पर गुलाब के बगीचे और झीलें लोगों को बहुत पसंद आती हैं.दार्जिलिंग:पश्िचम बंगाल स्िथति दार्जिलिंग हिल स्टेशनों में काफी मायने रखता है. यहां पर जो भी कपल्स हनीमून मनाने आते हैं उनका हनीमून काफी मेमोरेबल होता है. उनके हनीमून की यादें हमेशा ताजी रहती है. यहां पर चाय के बगीचे और ठंडा मौसम काफी मनमोहक होता है.केरल:केरल का Backwaters को स्वर्ग के रूप में जाना जाता है. यहां पर हनीमून मनाना भी लोगों स्वप्न जैसा अहसास कराता है. यहां का नजारा बहुत ही शानदार है. अप्रवाह रूप से बहती झीलों, नहरों और नदियों  को देखकर कपल्स को काफी रोमांटिक सा फील होता है. यहां पर पारंपरिकता का गहरा अहसास होता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra