आमतौर पर लोग सोचते हैं कि PDF फाइल्स को मोबाइल पर पढ़ना या एडिट करना आसान नहीं होता है लेकिन बता दें कि ऐसी कई ऐप्स मौजूद हैं जो इस काम में आपकी बहुत हेल्‍प करेंगी।


Office Suite (मोबी सिस्टम)यह ऐप एक सिंपल 'पीडीएफ' एडिटर से काफी आगे की बात है क्योंकि यह 'एमएस ऑफिस' फाइल्स के साथ बेस्टकम्पैटिबल है। इसकी मदद से आप 'पीडीएफ' फाइल पर नोट्स, फ्री-फॉर्म टेक्स्ट, हाईलाइट, फ्रीहैंड राइटिंग, शेप वगैरह जैसे टूल्स यूज कर सकते हैं। आप इस ऐप में अपनी स्टोरेज से भी पिक्चर ले सकते हैं। वैसे बता दें कि ऐप का प्रो वर्जन और भी कमाल का है, लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

PDFelementहालांकि, यह ऐप फुल-फ्लेज्ड PDF एडिटर नहीं है>

Xodo पीडीएफ रीडर एंड एडिटर
इस ऐप के जरिए आप PDF डॉक्यूमेंट को बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं, फॉर्म्स भर सकते हैं और 'पीडीएफ' साइन कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसकी एडिटिंग कर सकते हैं। 'एमएस ऑफिस' फाइल्स सपोर्ट जैसे और भी कई इंटरेस्टिंग फीचर्स इस ऐप को खास बनाते हैं।

मनपसंद जॉब खोजना कभी नहीं था इतना आसान, अब AI चैटबॉट्स चुटकियों में कर देंगे आपका यह कामइस हेलमेट में है स्मार्टफोन, म्यूजिक, डिस्प्ले, कैमरा, ब्लूटूथ, AI और सेंसर, खरीदने के लिए हो जाएंगे क्रेजी

Posted By: Chandramohan Mishra