बंगलूरु के चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम पर ट्यूज्‍डे को बारिश के बाद एक तूफान आया. इस तूफान का नाम था क्रिस गेल. इस तूफान में पुणे वॉरियर्स के बॉलर उड़ गए. गेल ने 30 बॉल में सेंचुरी ठोकी और 66 बॉल में 175 रन बनाकर नाटआउट रहे. गेल ने आईपीएल ही नहीं टी20 में भी एक इनिंग में सबसे ज्‍यादा रन सबसे फास्‍ट सेंचुरी और सबसे ज्‍यादा सिक्‍स का नया रिकॉर्ड बनाया.


उनकी इस तूफानी इनिंग की मदद से बंगलूरु ने आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर 263 रन बना डाले. गेल की इस इनिंग पर हर कोई फिदा हो गया. गेल के इस तूफान के बाद बाद टि्वटर पर शुरू हो गया ट्वीट का सिलसिला. ट्वीट करने वाले में टीम इंडिया के कैप्टन से लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओनर शिल्पा शेट्टी तक शामिल थीं.1. Mahendra Singh Dhoni ‏@msdhoniमहेंद्र सिंह ने ट्वीट किया है कि गेल को बैटिंग करता देख लगा रहा है कि उनका विकेटकीपर बनने का डिसीजन सही था. 2. Kunal Kohli @kunalkohli कुणाल कोहली लिखते हैं कि गेल इंसान नहीं हैं. जब गेल बैटिंग करते हैं तो फील्डर दर्शक बन जाते हैं और दर्शक फील्डर बन जाते हैं. 3. Sir Sri Jhunjhunwala ‏@jhunjhunwalaविजय माल्या को सिद्धार्थ माल्या की जगह गेल को अपने बेटे के तौर पर अडॉप्ट कर लेना चाहिए. 4. SHILPA SHETTY ‏@TheShilpaShetty


ओह माई गॉड! पिच पर गेल की आंधी है. शुक्र है कि हमारी टीम इस समय गेल के सामने नहीं है. 5. Rak Kundra@TheRajKundraगेल के इस तूफान के बाद पुणे को दुआ करनी चाहिए कि बारिश उन्हें इस मैच में बचा ले. 6. Raj Govind ‏@rajgovind007

आज के बाद 23 अप्रैल को सिक्सर डे के नाम से सेलिब्रेट किया जाना चाहिए. 7. Rahul Verma ‏@iRaaahulशोले का ठाकुर ही ऐसा इंसान है जो गेल से नहीं डरता होगा. क्योंकि वो बॉलिंग नहीं कर सकता है.

Posted By: Garima Shukla