PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने बिहार टॉप किया। इस साल का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। 52.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। जबकि वर्ष 2017 में 35.25 परीक्षार्थी ही सफल हुए थे। इंटर की परीक्षा में लगभग 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 6,30, 859 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट जारी होते ही एक बार फिर बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है। इस बार मामला साइंस टॉपर कल्पना का है। कल्पना वहीं है जिन्होंने तीन दिन पहले नीट एग्जाम में इंडिया टॉप कर बिहार का नाम रोशन किया था। उस दौरान उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने दिल्ली की एक कोचिंग से दो साल का इंटीग्रेटेड रेगुलर कोर्स किया है। वहीं बिहार बोर्ड के दस्तावेज बताते हैं कि कल्पना ने शिवहर के वाईकेजेएम कॉलेज में रहकर रेगुलर पढ़ाई की है। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि एक ही स्टूडेंट एक समय में दो जगह कैसे हो सकती है?

साइंस टॉपर्स

कल्पना कुमारी- वाइकेजेएम कॉलेज शिवहर -434

-अभिनव आदर्श-सिमुलतला विद्यालय-421

-रुद्रांश राज - एसए कॉलेज, जमुई-420

-ऋषु राज- गया कॉलेज, गया-415

-सतीश धवन- सिमुलतला आवासीय विद्यालय-415

कॉमर्स टॉपर्स

-निधि सिन्हा -आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर-434

-माला कुमारी- गया कॉलेज,गया-430

-मोहम्मद निशात- आलम इकबाल कॉलेज बिहारशरीफ-425

आ‌र्ट्स टॉपर्स

-कुसुम कुमारी-सिमुलतला आवासीय विद्यालय -424

-प्रियंका मेहता- अरविंद महिला कॉलेज पटना-422

-प्रज्ञा प्रांजल-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-419

Posted By: Inextlive