RANCHI : जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज का क्रेज आज किसी से छिपा नहीं है. आज स्टूडेंट्स वैसे कोर्सेज करने को ज्यादा प्रिफर कर रहे हैैं जो उनके कॅरियर को दिशा दे सके. ऐसा ही एक वोकेशनल कोर्स है-टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट. इस कोर्स के प्रति स्टूडेंट्स का रूझान तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि यह सेक्टर बड़े पैमाने पर जॉब अपॉच्र्यनिटीज अवेलेबल करा रहा है. अब इस कोर्स को करने के लिए अदर सिटीज का रूख स्टूडेंट्स को नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बीआईटी के लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में पहली बार मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस कोर्स को झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट भीसहयोग करेगी.


दो साल का डिग्र्री कोर्स

टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट दो साल का डिग्र्री कोर्स है। बीआईटी लालपुर झारखंड का पहला सेंटर है, जहां यह कोर्स शुरू किया गया है। लालपुर एक्सटेंशन सेंटर के डायरेक्टर अमरनाथ झा ने बताया कि इस सेशन में इस कोर्स के लिए 30 सीट्स पर एडमिशन होगा। किसी भी सब्जेक्ट में 50 परसेंट माक्र्स के साथ ग्र्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैैं। दो साल के इस कोर्स का फी 2.50 लाख रुपए है। इस बारे में  बीआईटी मेसरा की वेबसाइट 222.ड्ढद्बह्लद्वद्गह्यह्म्ड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ पर डिटेल इंफॉर्मेशंस ली जा सकती है।

टूरिज्म के हर गुर से अवेयर
.दो साल के इस कोर्स में टूरिज्म मैनेजमेंट, बेसिक टूरिज्म मैनेजमेंट, रूरल ट्राइबल टूरिज्म मैनेजमेंट, एडवेंचर्स स्पोट्र्स टूरिज्म मैनेजमेंट,  कांफ्रेंस एंड कन्वेंशन टूरिज्म ऑपरेशन मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाई होगी। इसके अलावे फील्ड विजिट के लिए स्टेट के टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी ले जाया जाएगा।

जॉब की अपार संभावनाएं
स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट के एमडी   सिद्धार्थ त्रिपाठी बताते हैं कि टूरिज्म मैनेजमेंट इमर्जिंग कोर्स के तौर पर सामने आया है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। आज टूरिज्म सेक्टर में जॉब की अपार संभावनाएं हैैं। झारखंड की बात करें तो यहां ऐसे कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैैं, जिनके डेवलपमेंट के लिए गवर्नमेंट प्रयास कर रही है। हालांकि, यहां टूरिज्म एक्सपट्र्स व ह्यïूमन रिसोर्स की काफी शॉर्टेज है। खासकर बाहर से आनेवाले टूरिस्ट्स को गाइड करनेवाले स्पेशलिस्ट्स नहीं होने से स्टेट को भी काफी लॉस होता है। ऐसे में टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स कर स्टूडेंट्स टूरिज्म सेक्टर में कॅरियर बना सकते हों।

यहां भी खुले हैैं दरवाजे
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर भी आज स्टूडेंट्स को जॉब का बेहतरीन मौका दे रहा है। कावेरी रेस्टोरेंट के ओनर कुंवर भाटिया बताते हैैं कि सिटी में नए-नए मॉल्स, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, बिग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्पिटल्स खुल रहे हैैं। ऐसे में यहां स्टूडेंट्स के लिए जॉब की काफी अपॉच्र्युनिटीज हैैं, क्योंकि इन सेक्टर्स में जितनी संख्या में प्रोफेशनल्स की जरूरत है, उतने आज नहीं मिल रहे हैैं। ऐसे में इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि जॉब उनका इंतजार कर रही होगी।

टूर एंड ट्रैवल्स में मौका
रांची तेजी से डेवलप हो रही सिटी है। मॉल्स, बिग शॉप्स और होटल्स व रेस्टोरेंट्स तो यूथ को जॉब दे ही रहे हैैं, टूर एंड ट्रैवल्स फील्ड में भी जॉब अपॉच्र्युनिटीज तेजी से बढ़ रही है। बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर प्रो पीके बहरई के मुताबिक, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के हाथ में जॉब होगी, क्योंकि इस कोर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

Posted By: Inextlive