GORAKHPUR : मगहर महोत्सव की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है. टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी है. टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक मगहर महोत्सव में इस बार गोरखपुर के अलावा दूसरे शहरों से कलाकार लाने की तैयारी है.


मकर संक्रांति के बाद महोत्सव कबीर नगरी में होने वाले मगहर महोत्सव में पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाने की प्लानिंग है। यह प्रोग्राम फरवरी में होगा। मकर संक्रांति के तुरंत बाद ही मगहर महोत्सव शुरू हो जाएगा। इसके कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गोरखपुर मंडल के कलाकारों को इनवाइट किया जा रहा है। साथ ही दूसरे शहरों से भी आर्टिस्ट बुलाने की योजना है।सिटी के नये कलाकारों को मिलेगा मौका
टूरिजम डिपार्टमेंट के डिप्टी डॉयरेक्टर पीके सिंह ने बताया कि कल्चरल प्रोग्राम के माध्यम से जहां क्षेत्रीय संस्कार को दर्शाने की कोशिश की जाती है। वहीं डांसिंग और सिंगिंग कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर सिटी के कई नये चेहरे जोड़े जाएंगे जो कला की दुनिया में मशहूर हैं। इसको लेकर टीम बनाई जा रही है। जैसे ही टीम बन जाती है। उसके बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया जाएगा। मगहर महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मकर संक्रांति के बाद महोत्सव भी शुरू करा दिया जाएगा।पी.के सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, टूरिज्म डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive