गाइड बताएंगे शहर व प्रयागराज के महत्वपूर्ण व धार्मिक स्थलों के बारे में

100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से गाइड को करना होगा पेमेंट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश व दुनिया के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं को प्रयागराज व कुंभ नगरी की बहुत सी धार्मिक व महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। पर्यटन विभाग ने लोगों की समस्या दूर करने के लिए टूरिस्ट वॉक की व्यवस्था की है।

तत्काल मिलेगा गाइड

लोगों को केवल टूरिस्ट डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा। जिसके बाद विभाग टूरिस्ट को एक गाइड उपलब्ध कराएगा, जो उन्हें कुंभ व प्रयागराज का दर्शन कराएगा। इसके बदले में गाइड को 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा।

प्रयागराज हेरिटेज वॉक

- दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक, चंद्रशेखर आजाद पार्क से भारद्वाज पार्क तक, एक घंटा 30 मिनट

संगम वॉक

- शंकर विमान मंडपम मंदिर से हरिहर आरती स्थल तक

धार्मिक परिक्रमा

- दशाश्वमेश्वर मंदिर से नागवासुकी मंदिर तक

कुंभ वॉक (अ)

- शंभू पंचायती अटल अखाड़ा रमता पंचदशनाम नागा संन्यासी-सेक्टर 16 से पंच दशनाम जूना अखाड़ा तक

कुंभ वॉक (ब)

- ई-रिक्शा द्वारा अतिरिक्त चार्ज- 100 रुपया, लोअर संगम मार्ग सेक्टर 15 रेलवे ब्रिज के नीचे से जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज के आश्रम तक

यहां कर सकते हैं संपर्क

- क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय 35, एमजी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज

- 0532-2408873, 8840885937

- www.uptourism.gov.in

- www.kumbh.gov.in

प्रयागराज आने वाले टूरिस्ट की मदद के लिए पर्यटन विभाग हमेशा तैयार है। लोगों को भटकना न पड़े, इसलिए टूरिस्ट वॉक की व्यवस्था की गई है। कई टूरिस्ट इस व्यवस्था का लाभ उठा चुके हैं।

दिनेश कुमार

उपनिदेशक पर्यटन

Posted By: Inextlive