Toy dogs needs extra care so make your mind before bringing them home.


If you have a ‘toy dog’ at home, you got to be on your toes to save it from mischief that may turn harmful for the puppy itself.

अगर आपके पास किसी ऐसी ब्रीड का पपी है जैसे टीकप पपीज़, ट्वॉय डॉग्स वगैरह जो साइज़ में काफी छोटे होते हैं तो उनके खाने-पीने के साथ कई और बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है. टॉय डॉग्स कब शरारत करते हुए आपके पैर के नीचे आ जाएं या किसी छोटी सी जगह से बाहर निकल जाएं आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए ज़रूरी है उन पर नज़र रखना. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप उनकी लाइफ सिक्योर कर सकते हैं.

 उन्हें जितना हो सके घर के अंदर रखें क्योंकि बहुत ज़्यादा ठंड या गर्मी उनकी बॉडी बर्दाश्त नहीं कर पाती.
 चलते वक्त ध्यान रखें, डॉग्स की आदत होती है सामने खड़े होकर रास्ता रोकने की, कहीं ऐसा न हो कि वह आपके पैरों के नीचे आ जाएं. अपने गॉर्डन के फेंसेज़ और मेन गेट पर ध्यान ज़रूर दें. साइज़ में छोटे होने की वजह से उन्हें निकलने के लिए बहुत ही छोटी सी जगह ही काफी है.

बेड, सोफा या चेयर जैसी ऊंची जगह से नीचे उतरते वक्त उसे गाइड करें कि वो सही जगह से उतर रहा हो. अगर उसे इतनी ऊंचाई से जंप लगाया तो उसके ज्वॉइंट्स पर निगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है ओर उन्हे चोट लग सकती है.  ठंड में हीटर और शहद जरूर प्रोवाइड करे.उसकी ग्र्रोथ के लिए मल्टीविटामिन दें. 45 दिन से साढ़े तीन महीने तक वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा कर लें.  कैल्शियम दें ताकि पांव टेढ़े न हों  वीटाबेस्ट, न्यूट्रीकोड, ग्लोसीकोड ऑयल दें.

 

 

Posted By: Surabhi Yadav