कालका-शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर को ट़वाय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसा कालका स्‍टेशन से करीब तीन किमी दूर तकसल स्‍टेशन पर हुआ। चार कोच की इस स्‍पेशल ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। हादसे में दो विदेशी सैलानियों की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।


कर्व पर उतर गए कोच रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तकसल स्टेशन के नजदीक कर्व पर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना करीब एक बजे की है। नार्दन रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि यह टूरिस्ट ट्रेन थी। जिसको आईआरटीसीटी से बुक कराया था। घायलों को पहले कालका के हॉस्िपटल ले जाया गया। बाद में गंभीर घायलों को चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। जांच के आदेश अंबाला डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल हिमाचल प्रदेश में पड़ता है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि एक कोच पूरी तरह से डिरेल्ड हुआ है जबकि दूसरा आंशिक तौर पर। बता दें कि कालका-शिमला रेलखंड का पूरा ट्रैक पहाड़ों से होकर गुजरता है। खूबसूरत लोकेशन के यहां पर बड़ी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी जाते हैं।

Posted By: Inextlive