- असोम के जंगलों में सफारी के तौर पर भी इसी तरह की दौड़ेगी टॉय ट्रेन

BAREILLY : इज्जतनगर मंडल रेल कारखाना से सड़कों पर दौड़ने वाली ट्रेन बनाई है। यह ट्रेन पटरियों पर नहीं बल्कि सड़कों पर दौड़ेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर इज्जतनगर मंडल के मुख्य कारखाना प्रबंध राजेश अवस्थी ने यह बात कही। उन्होंने इस ट्रेन का हरी झंडी भी दी।

ट्रेन में होंगे बस के पहिए
रेलवे की इस इस ट्रेन में केबिन, सिटिंग सिस्टम और खिड़की ट्रेन की होगी। इंजन, एक्सल सिस्टम और पहिये बस के हैं। 16 फरवरी को रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक के इज्जतनगर मंडल में दौरे की संभावना है। इसी दौरान ट्रेन को हैंडओवर किया जाएगा। टॉय ट्रेन में स्कूली बच्चों ने सफर किया और इसके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा रही। सड़क पर दौड़ने वाली टॉय ट्रेन को बनाने में इज्जतनगर कारखाना को करीब तीन महीने लगे। दिन-रात रेल कारखाना कर्मचारियों ने इसका इंटीरियर और ट्रेन की बेसिक डिजाइन तैयार की। टॉय ट्रेन में तीन कोच होंगे। इसको बनाने में करीब 85 लाख रुपए खर्च आया। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह टॉय ट्रेन मणिपुर की राजधानी इम्फाल जाएगी। रंग-बिरंगी टॉय ट्रेन में देश की कई ऐतिहासिक बिल्डिंग की जानकारी हैं। इतना ही नहीं असोम के जंगलों में सफारी के तौर पर भी इसी तरह की टॉय ट्रेन दौड़ेगी। इसे बनाने का ऑर्डर जल्द मिल सकता है।

Posted By: Inextlive