RANCHI : गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में डॉक्यूमेंट्स अथवा पेपर्स किस हालात में रखी होती हैं, इसे देखना है तो रांची डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस चले जाइए। कचहरी रोड स्थित क्लेक्टरेट बिल्डिंग के ब्लॉक ए के थर्ड फ्लोर में डीटीओ ऑफिस स्थित है। इस ऑफिस में कहीं जगह नहीं मिली तो ऑफिशियल पेपर्स टॉयलेट में रख दिए गए। हालात है कि टॉयलेट में ये पेपर्स इस तरह ठूंसकर रखे गए हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं बनती है।

दो टॉयलेट्स में रखे हैं पेपर्स

डीटीओ ऑफिस के अपॉजिट में चार टॉयलेट्स हैं। इसमें दो टॉयलेट्स में जहां गंदगी पसरी हुई है, वहीं दो टॉयलेट्स में ऑफिशियल पेपर्स रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, टॉयलेट के स्लैब पर भी ऑफिशियल पेपर्स का बंडल बनाकर रखा हुआ है। रख-रखाव नहीं होने की वजह से कई डॉक्यूमेंट्स बर्बाद हो रहे हैं।

वर्जन

इन दोनो टॉयलेट्स का इस्तेमाल नहीं होता है। इस कारण यहां ऑफिस के पेपर्स रखे गए हैं।

राजेश कुमार

डीटीओ, रांची

Posted By: Inextlive