फेस्टिव सीजन के स्टार्ट होते ही मार्केट में नई गाड़ियां लॉन्च होनी शुरू हो गई हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही स्कॉडा ने नई ऑक्टेविया और बेंटली ने फ्लाइंग स्पर लॉन्च की थी और आज टोयोटा ने अपना फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च कर दिया है और टोयोटा का ये मॉडल तुरंत ही मार्केट में मिलने लगेगा. इसके जेड ट्रिम डीजल मॉडल को खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs 12.45 लाख और टॉप एंड जेड च्रिम के लिए खर्च करने होंगे Rs 15.06 लाख.


इस फेसलिफ्टेड मॉडल में कोई टेकनिकल चेंज नहीं किया गया है. बस थोड़ें से कॉस्मेटिक चेंज और डिजाइन में कुछ माइनर चेंजेस करके ही इसे मार्केट में उतार दिया गया है. इसी कार को लास्ट मंथ इंडोनेशिया में कुछ चेंजेस के साथ लॉन्च किया था. इंडोनेशिया में लॉन्च की गई कार में तीन हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बड़ी क्रोम ग्रिल, रिवाइस्ड फ्रंट बंपर, रीस्टायल्ड फॉग लैम्प्स के साथ नए एयरडैम जैसे कुछ चेंजेस किए गए थे.बेज कलर स्कीम के इंटीरियर्स, ज्यादा कंफर्टेबल सीट्स, नया इंफोटेंमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड स्क्रीन के साथ और भी कई चेंजेस किए गए हैं इन्नोवा के इंटीरियर्स में. फेसलिफ्टेड इन्नोवा 4 ट्रिम लेवेल जी, जीएक्स, वीएक्स और जेड के साथ 7वेरियंट्स में मिलेगी.

Posted By: Surabhi Yadav