नंदा देवी में 26 मई से ट्रैकर्स लापता हैं। उन ट्रैकर्स के रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मौसम रोड़ा बन रहा है...

dehradun@inext.co.in

PITHORAGARH: नंदा देवी में 26 मई से लापता सात विदेशी ट्रैकर्स और एक भारतीय लाइजन अफसर की खोज में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया है. नंदा देवी में बर्फबारी से ट्यूजडे को रेस्क्यू नहीं हो पाया.

बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी
लापता ट्रैकर्स की खोज में आईटीबीपी के नेतृत्व में गया रेस्क्यू दल नंदा देवी बेस कैंप दो पर हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि रेस्क्यू दल इस स्थान पर अभ्यास कर रहा है. 17 जून से चल रहा यह अभ्यास 20 जून तक जारी रहेगा. शेड्यूल के अनुसार 20 जून के बाद टीम आगे बढ़ेगी. मंडे रात और ट्यूजडे सुबह नंदा देवी में बर्फबारी से रेस्क्यू कार्य नहीं हुआ. उच्च हिमालय क्षेत्र में भी मौसम खराब है. यदि मौसम जल्दी नहीं सुधरा तो रेस्क्यू कार्य संचालन में दिक्कत आ सकती है. बर्फबारी के बाद एवलांच आने की संभावना बढ़ जाती है.

Posted By: Ravi Pal