VISHARATGANJ : चंजरी बालकिशन गांव में पश्तोर मार्ग पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। हादसे में मौत के बाद मासूम के परिवार में कोहराम मच गया।

गांव का ही ट्रैक्टर

थाना क्षेत्र के ग्राम चंजरी बाल किशनपुर निवासी किसान रामसरन लोधी का बेटा अमरपाल (9) शनिवार दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे गांव के उत्तरी छोर पर शौच कर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही अमरपाल पश्तोर मार्ग पर पहुंचा था, वैसे ही पश्तोर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने अमरपाल को रौंद दिया। अमरपाल की चीख सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मासूम को ट्रैक्टर के पहिए के नीचे से किसी तरह बाहर निकाला। मगर तब तक अमरपाल की सांस थम चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर अमरपाल के परिवार में कोहराम मच गया। इत्तला मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एसओ सुजाउर रहीम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के ही सोमपाल लोधी की है जबकि उसके ड्राइवर की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted By: Inextlive