-प्रवासी सम्मेलन को लेकर शहर में 20 से 23 जनवरी तक के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जारी किया रूट डायवर्जन

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बाहर से सिटी में इंट्री करने वाले वाहनों के लिए 20 जनवरी से 23 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। एसपी टै्रफिक सुरेश चंद्र रावत के निर्देश पर बस, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि वाहनों के लिए ये रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

यह व्यवस्था रहेगी लागू

-कैंट की तरफ रोडवेज/प्राइवेट की जो बसें अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस, जेपी मेहता से भोजूबीर होकर गिलट बाजार की तरफ जाती हैं, उन बसों को इन तीन दिन जेपी मेहता तिराहे से मुड़कर सनबीम स्कूल जेल रोड होकर गिलट बाजार से गंतव्य की जाना होगा।

-रोडवेज/प्राइवेट बसें जो पुलिस लाइन तिराहे से अर्दलीबाजार होकर भोजूबीर, गिलट बाजार की तरफ जाती हैं, ये बसें पुलिस लाइन चौराहे से ही पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ मुड़कर लालपुर की तरफ होते हुए रिंग रोड से हरहुआ की तरफ जाएंगी

-जौनपुर की तरफ से आने वाली बसों को गिलट बाजार से दाहिने मोड़कर शिवपुर चुंगी होते हुए जेपी मेहता होकर आशियाना, नदेसर, घौंसाबाद रोड से रोडवेज की तरफ भेजा जाएगा

-गाजीपुर की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज/प्राइवेट बसें आशापुर चौराहे से चन्द्रा चौराहा, कज्जाकपुरा तिराहा होते हुए गोलगड्डा, लकड़मण्डी से चौकाघाट ओवरब्रिज से होते हुए रोडवेज कैंट की तरफ जाएंगी

व इसी मार्ग से वापस भी होंगी, यह बसें किसी भी दशा में सिंह मेडिकल या अंधरापुल की तरफ नहीं आएंगी

-चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही व प्रयागराज की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट की सभी बसें चांदपुर तक आएंगी व यहीं से सवारी भरकर पुन: अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगी

-आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसें पूर्व की भांति अपने निर्धारित मार्ग से आती/जाती रहेंगी

-कचहरी की तरफ से पाण्डेयपुर आने वाले ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा पाण्डेयपुर चौराहे से पहले हिमांशु हॉस्पिटल के सामने ओवरब्रिज के नीचे खड़े होंगे व वहीं से सवारी लेकर पुन: कचहरी की तरफ जाएंगे

-आजमगढ़ की तरफ से आने वाले ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा राय साहब के बगीचा तक आयेंगे तथा वहीं से पुन: सवारी लेकर वापस जायेंगे

-आशापुर की तरफ से पुल के नीचे पाण्डेयपुर आने वाले ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा पाण्डेयपुर चौकी से पहले ओवरब्रिज के नीचे खड़े होंगे तथा पुन: वहीं से सवारी लेकर आशापुर की तरफ जायेंगे

दिन-रात नजर रखेगा बाडी वोर्न कैमरा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने 150 बाडी वोर्न कैमरा मंगाया है। बाडी वोर्न कैमरा आडियो-वीडियो रिकार्डिग, फोटोग्राफ लेने व रात में भी फोटोग्राफी करने में सक्षम है। इससे लगातार 10 घंटे तक की रिकार्डिग की जा सकती है। 15 दिन तक की रिकार्डिग डाटा को कैमरा में सुरक्षित भी रखा जा सकता है। शुक्रवार को मुंबई से आए टेक मूवर्स सिस्टम कम्पनी के इंजीनियर गोपाल ने पुलिस लाइन में टै्रफिक पुलिसकर्मियों को कैमरा के बारे में प्रशिक्षण दिया।

Posted By: Inextlive