- ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ के दौरान पुलिस ने 10942 वाहन चालकों के काटे चालान

-पुलिस का दावा डेढ़ लाख लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में किया गया अवेयर

- 90 सड़क हादसों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत

ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ के दौरान पुलिस ने क्09ब्ख् वाहन चालकों के काटे चालान

-पुलिस का दावा डेढ़ लाख लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में किया गया अवेयर

- 90 सड़क हादसों में ब्0 से ज्यादा लोगों की मौत

BAREILLY: BAREILLY: ज्यादातर बरेलियंस खासकर युवाओं को ना तो अपने पैसे की परवाह है और ना ही जान की। यही वजह है कि वे खुलेआम ट्रैफिक रूल्स ब्रेक कर अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। इन पर ना तो ट्रैफिक पुलिस की अवेयरनेस का कोई असर होता है और न ही सख्ती का। नवंबर में ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ के दौरान पुलिस ने फ्0 दिनों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से क् करोड़ ब्ब् लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया। जबकि 90 सड़क हादसों में ब्0 से अधिक लोगों की मौत हुई।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने ट्यूजडे को सड़क पर रूल तोड़ने वालों से बात की तो वे मुंह छिपाने लगे। कुछ ने कहा, हम चालान भर देंगे, आपका क्या जाता है। फोटो जर्नलिस्ट ने अयूब खान चौराहे पर ऐसे लोगों की तस्वीर खींचनी चाही तो वे लड़ने पर उतारू हो गए।

------------------------

अवेयरनेस के दावे पर संदेह

ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि एक महीने में ख्भ्क् स्थानों पर क्,भ्0,907 लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर किया गया। लेकिन, पुलिस के दावे संदेह के घेरे में है, क्योंकि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने ही नियम तोड़ने वालों से वसूली करते हुए पुलिस की फोटो प्रकाशित की थी। इस दौरान वसूली की कई और खबरें सामने आई थीं। हालांकि स्कूल-कॉलेजों में अवेयरनेस कार्यक्रम, टेंपों के पीछे स्टीकर चिपकाकर और पुलिस लाइन में प्रोग्राम जरूर चलाए गए।

इन लोगों को किया गया अवेयर

- क्ख्7 स्कूल-कॉलेज में क्70ख्ब् स्टूडेंट्स का अवेयर किया गया

- फ्9 स्थानों पर क्ख्97ख्म् लोगों को रूल्स की जानकारी दी गई

- 8भ् स्थानों पर क्ब्क्भ्7 वाहन चालकों को रूल तोड़ने पर चेताया गया।

------------------------

फ्809 लोगों का हेलमेट ना पहनने पर चालान

अवेयरनेस मंथ के दौरान ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस को चालान करने के टारगेट भी दिए गए थे। इस टारगेट को पूरा करने में सबसे ज्यादा फोकस बिना हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले ही रहे। पुलिस ने फ्,809 दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट ना पहनने पर चालान किया। इन लोगों से क्म्9ख्ख्00 रुपए का जुर्माना भी वसूला। सबसे कम 8म् चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के किए गए।

- क्ब्भ्म् दो पहिया वाहन चालकों को ट्रिपलिंग करते पकड़ा गया

- 77ख् चार पहिया वाहन चालकों के चालान सीट बेल्ट न लगाने पर किए गए

- म्ख्7 चालान मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर किए गए

- ब्भ्ख् वाहन चालकों पर ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर एक्शन लिया गया

- ब्फ्ब् वाहनों को हूटर, सायरन व प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करते पकड़ा गया

- फ्ख्म् वाहन चालक रॉन्ग साइड वाहन चलाते हुए धरे गए

- ख्ख्ख् नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया

- क्म्0 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवायी गई

- 8म् वाहन चालकों को शराब के नशे में गाड़ी चलाते धरा गया

------------------------

ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं रखते

-क्भ्भ्फ् वाहन चालकों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाते पकड़ा गया

-क्0ब्भ् वाहन चालकों को बिना बीमा गाड़ी दौड़ाते पकड़ा गया

------------------------

ऐसे-ऐसे तर्क देती है पब्लिक

-हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने में गुटखा थूकने में दिक्कत होती है

-हम चाहें कुछ भी करें, हम चालान भर देंगे लेकिन किसी को क्या मतलब

-हेलमेट लगाने से कान दब जाते हैं, जिससे दिक्कत होती है

-हेलमेट लगाने से बाल खराब हो जाते हैं

Posted By: Inextlive