यातायात माह का हुआ समापन

21 हजार गाडि़यों के खिलाफ हुई कार्रवाई

01 करोड़ दस लाख रुपए का समन शुल्क वसूला

PRAYAGRAJ: एक नवंबर से चलाए गए यातायात माह का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी प्रयागराज जोन एसएन साबत रहे। इस दौरान शुरू से अब तक की गई कार्रवाई और जारी किए गए समन की जानकारी दी गई।

जागरुकता पर दिया बल

एडीजी ने कहा कि यातायात माह कार्रवाई का कोई विशेष महीना नहीं है। इसका मकसद सिर्फ इतना है कि लोग ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर हों। उनमें कार्रवाई का डर बने और वे रोड रूल्स का पालन करें। यदि सभी वाहन चालक रूल्स का पालन करें तो एक्सीडेंट के केस में गिरावट आ सकती है। इतना ही नहीं इससे लोगों सुरक्षित भी रहेंगे। ट्रैफिक रूल्स ही रोड पर सुरक्षा का आधार है। ज्यादातर एक्सीडेंट रोड रूल्स पान न करने की वजह से होते ही होते हैं। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान कुल 21 हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के जरिए करीब एक करोड़ दस लाख रुपए का शमन शुल्क जारी किया गया।

Posted By: Inextlive