-टै्रफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

-शहर के तमाम इलाकों में चल संचालित हो रहे अवैध पार्किग

-ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह हैं अवैध वाहन स्टैण्ड

जाम से जूझते समूचे शहर में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. कुछ जगहों पर नगर निगम ने पार्किग का इंतजाम किया है लेकिन लाखों वाहनों के लिए यह पर्याप्त नहीं हैं. इसके चलते अवैध पार्किग की भरमार हो गई है. इनका संचालन दबंग किस्म के लोग करते हैं. सकड़ों, गलियों, कॉलोनियों में अवैध वाहन स्टैण्ड स्थापित करके मोटी कमाई कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. टै्रफिक डिपार्टमेंट ने अवैध पार्किग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अब किसी भी जगह अवैध पार्किंग हो रही है और उससे ट्रैफिक अवरूद्ध होता है तो इसकी शिकायत इलाकाई लोग ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. नाम गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में विवेकानंद कालोनी में अवैध तरीके से हो रही पार्किंग की शिकायत पहुंची तो ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ मालवाहक वाहनों का चालान भी किया था.

बड़ी समस्या अवैध पार्किग

-अवैध पार्किग शहर की सबसे बड़ी समस्या है

-शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं जहां अवैध पार्किग ना हो

-जिन इलाकों में मार्केट आदि स्थापित हैं वहां इनका संचालन बड़े पैमाने पर होता है

-कोचिंग, हॉस्पिटल के आसपास भी अवैध वाहन स्टैण्ड चल रहे हैं

-प्रमुख टूरिस्ट प्लेस के आसपास भी अवैध वाहन स्टैण्ड हैं

-इलाकाई दबंग किस्म के लोग अवैध पार्किग का संचालन कर रहे हैं

-वाहनों को सड़कों, गलियों में पार्क कराया जाता है

-टै्रफिक जाम की बड़ी वजह में अवैध पार्किग भी शामिल हैं

-हर महीनें लाखों रुपयों की कमाई होती है अवैध पार्किग से

50

वाहन स्टैण्ड हैं नगर निगम की ओर

500

अवैध वाहन स्टैण्ड संचालित हो रहे शहर में

10

लाख रुपये से अधिक की काली कमाई होती हर महीने अवैध पार्किग से

25

हजार से ज्यादा माल वाहन शहर में दौड़ रहे

50

हजार से ज्यादा सवारी वाहन शहर में चल रहे

5

लाख वाहन शहर में हैं मौजूद

इन नंबरों पर करें शिकायत

ट्रैफिक डिपार्टमेंट हेल्पलाइन नंबर 7317202020

एसपी ट्रैफिक सीयूजी नंबर 9454401874,

सीओ ट्रैफिक के सीयूजी नंबर 9454401647

ट्रैफिक इंस्पेक्टर सीयूजी नंबर 9454402409

ट्रैफिक जाम में सहायक बनने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शहर में तमाम जगहों पर अवैध पार्किंग से भी जाम को बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

श्रवण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Vivek Srivastava