35 लोगों की यातायात माह में सड़क हादसों के दौरान हो चुकी है मौत

90 लोग सड़क हादसे में हो चुके हैं घायल

Meerut। यातायात माह समाप्त होने में महज दो दिन बचे हैं। बावजूद इसके यातायात माह की सार्थक पहल नहीं दिखाई दी। हालत यह है कि लोगों को न तो जाम से छुटकारा मिला और न ही सड़क हादसों से। आंकड़ों के मुताबिक यातायात माह में ही 35 लोग सड़क हादसों का शिकार होकर मौत के मुंह में समा चुके है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि यातायात माह 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। दो दिन में भी कई जन जागरूकता रैलियां भी निकाली जाएगी।

28 दिन की स्थिति

632 - टेंपो चालान

422- ई- रिक्शा चालान

14 - टेंपो सीज

152 - ई- रिक्शा सीज

11 लाख - शमन शुल्क वसूला

9 - स्कूलों में जन जागरूकता अभियान

20 डग्गामार बसों को किया सीज

30 नवंबर को समाप्त होगा यातायात माह

10 स्थानों पर है नो-एंट्री

5500 रोडवेज व डग्गामार बसों का रोजाना मेरठ में आवागमन

Posted By: Inextlive