- यातायात माह में बे-रोक-टोक घूम रहे फैंसी नंबर प्लेट के वाहन

-माह के शुरूआत में दी थी नंबर प्लेट को लेकर चेतावनी

Meerut: मेरठ की सड़कों पर इन दिनों नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। लोग अपनी गाडि़यों और उनकी नंबर प्लेट को कैनवास बना चुके हैं। जिसके मन जो आ रहा है। वह नंबर प्लेट पर वहीं लिखवाकर धड़ल्ले से शहर में घूम रहा है। बगैर रोक टोक के गाडि़यों की नंबर प्लेट पर पुलिस व प्रेस लिखा रहता है। कोई नंबर प्लेट पर अपनी कास्ट लिखकर चल रहा है तो भगवान राम का नाम। इसके बाद भी ऐसी गाडि़यों के खिलाफ कोई कार्रवाई तो दूर इनको रोकना भी ट्रैफिक पुलिस मुनासिब नहीं समझती है।

थम जाती हैं नजरें

शहर की सड़कों अगर आपको गाडि़यों पर प्रेस, पुलिस, यूपी सरकार या फिर और कुछ लिखा दिख जाये तो चौंकाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तो गाडि़यों पर ये वर्ड आम हो गए हैं। राह चलते गाडि़यों की ऐसी नंबर प्लेट देखकर अक्सर नजरें थम जाती हैं।

क्या है नियम, और जुर्माना

यदि बात नियमों की करें तो फर्जी तरीके से रूतबे के लि शब्दों का प्रयोग करने पर 1000 रुपए से ज्यादा की पेनल्टी है। साथ ही नंबर प्लेट के लिए स्टेट कोड के साथ गाड़ी सीरीज नंबर के साथ लिखा होना चाहिए। ऐसा न करने पर जुर्माने के साथ डीएल जब्त करने का भी नियम है।

वर्जन

फैंसी नंबर प्लेट वाहन पर लगवाना नियमों का उलंघन करना है। बहुत जल्द इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

किरण यादव, एसपी टै्रफिक

--

Posted By: Inextlive