- चीफ गेस्ट के अलावा गिने-चुने लोगों ने पहना हेलमेट

- नियम तोड़ने पर राहगीरों से उठा-बैठक करा रहे वालंटियर्स

GORAKHPUR: शहर में भाजपा की कमल संदेश रैली में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ गई। ट्रैफिक मंथ में बिना हेलमेट, तीन सवारी कार्यकर्ता जोश दिखाने में जुटे रहे। बाइक रैली की वजह से कई जगहों पर जाम के हालात रहे। कार्यकर्ताओं की मनमानी के आगे पुलिस कर्मचारी बेबस नजर आए। एक ओर जहां पार्टी की बाइक रैली में मनमानी जारी रही। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए तैनात ट्रैफिक वालंटियर्स ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक को खूब प्रताडि़त किया। हेलमेट न पहनने के आरोप में सड़क पर युवक के उठा-बैठक कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बिना हेलमेट के बाइक रैली निकालने के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

हवा में निर्देश, मजाक बना ट्रैफिक मंथ

शनिवार को प्रदेशभर में कमल संदेश बाइक रैली का आयोजन किया गया था। हर जगह बड़े नेताओं को बाइक रैली रवाना करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बाइक रैली निकालने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और हेलमेट पहनकर बाइक रैली में शामिल होने की हिदायत दी थी। लेकिन सीएम के शहर में ही उनके निर्देशों का पालन कार्यकर्ताओं ने नहीं किया। मुख्य अतिथि के अलावा बहुत कम लोग ही हेलमेट में नजर आए। शहर में एक बाइक पर तीन सवारी फर्राटा भरते कार्यकर्ताओं को रोकने की हिम्मत पुलिस कर्मचारी नहीं जुटा पाए। गोरखपुर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को रैली रवाना करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके अलावा सांसद और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन करना था। बाइक रैली में शामिल पंकज सिंह तो हेलमेट में नजर आए। लेकिन अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने ट्रैफिक मंथ का मजाक बना दिया।

बिना हेलमेट वालों से वसूले सवा लाख

शहर में एक नवंबर से ट्रैफिक मंथ मनाया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में जागरुकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करके पुलिस जुर्माना वसूल रही है। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने, ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए एक एनजीओ की मदद से नीली वर्दी में 20 वालंटियर्स भी लगाए गए हैं। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों को रोककर वालंटियर्स उठा-बैठक कराने लग रहे हैं। शनिवार को डंडे के बल पर ट्रैफिक वालंटियर्स ने एक बाइक सवार का उठा बैठक कराया जिसका वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। ट्रैफिक से जुड़े लोगों का कहना है कि एक पखवारे के भीतर पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों से सवा लाख रुपए कमाए हैं।

ट्रैफिक मंथ में 15 दिन की कार्रवाई

वाहन चालान जुर्माना

हेलमेट 1015 1,10000

सीट बेल्ट 510 78000

मोबाइल फोन 268 38,500

तीन सवारी 168 17900

बिना डीएल 378 194,000

- शहर के स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

- आठ स्कूलों में 8100 बच्चों को जागरूक किया गया।

- चार नर्सिग होम के डॉक्टर, कर्मचारियों में जागरुकता अभियान चलाया।

- शहर में 1500 ऑटो चालकों का ब्लड टेस्ट कराकर सर्टिफिकेट दिया गया।

- जाम की समस्या से निपटने के लिए रिक्शा चालकों को ट्रेंड किया गया।

Posted By: Inextlive