ईद-उल-जुहा बकरीद मंडे को है. इस मौके पर हजारों की संख्या में नमाजी बड़ी ईदगाह पहुंचते है.


इसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने सिटी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। एसपी ट्रैफिक आरपी गौतम के मुताबिक, डायवर्जन सुबह 8 बजे से नमाजियों के लौटने तक लागू रहेगा. 


घूमकर जाना होगा
कर्नलगंज से स्लाटर हाउस, बकरमंडी चौराहा की ओर व्हीकल्स को कर्नलगंज चौराहा, विवेक टाकीज, मैकराबट्र्सगंज ढाल की ओर गुजारा जाएगा
रूपम टाकीज से नालारोड की ओर व्हीकल्स नहीं जा सकेंगे। कार चालक गाडिय़ां हलीम कालेज होते हुए ब्रम्हनगर चौराहा तक ले जा सकेंगे.
बेनाझावर तिराहा से व्हीकल्स ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगें। इन्हें आर्य नगर, विवेक होते हुए गुजारा जाएगा।


पार्किंग
लालइमली से कर्नलगंज चौराहा के बीच दोनो तरफ रोड किनारे
लाटूश रोड पर टाकीज के सामने
उर्सला रियर रोड पर सामने
ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क के सामने
रामबाग चौराहा के पास


यहां रहेगी नो एंट्री
बकरमंडी से ईदगाह
परेड से लकड़मंडी, बकरमंडी
लालइमली से साइकिल मार्केट
प्रेम नगर से पीरोड, सीसामऊ
जरीबचौकी से पीरोड
ब्रह्म नगर से बजरिया, ईदगाह
हर्ष नगर तिराहा से ईदगाह
परेड चौराहा से मूलगंज चौराहा

Posted By: Inextlive