RANCHI: करम टोली चौक एवं हॉटलिप्स चौक पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। यातायात के नियमों की जानकारी देने एवं जागरुकता फैलाने के लिए जिला जनसंपर्क इकाई, रांची द्वारा शहरी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वाहनों द्वारा वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रांची के पंजीकृत कला दल नागपुरी सांस्कृतिक के कलाकारों द्वारा करम टोली चौक एवं हॉटलिप्स चौक पर यातायात संबंधी नियमों के पालन हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। कला दलों द्वारा फिरायालाल चौक, बिग बाजार, रातू रोड चौक, अरगोड़ा चौक, करम टोली चौक, हॉट लिप्स चौक, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, बिरसा चौक, हटिया चौक, कचहरी चौक एवं न्यूक्लियस मॉल पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी जा रही है।

क्या है अभियान

यातायात नियमों के पालन करने यथा सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग ना करने, गति सीमा के अंदर वाहन चलाने, तेज रफ्तार से नुकसान, यातायात सिग्नल का महत्व, नशे के दौरान वाहन ना चलाने ऐसे विषयों पर जागरुकता फैलाई जाएगी। साथ ही वीडियो क्लिप द्वारा भी एलईडी के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

ट्रिपल राइड

एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जगह-जगह अभियान चलाए जा रहे हैं, दूसरी ओर लोग ट्रिपल राइड करते नजर आए। आए दिन सिटी में रोड एक्सीडेंट्स की खबर आने के बावजूद लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आखिर हम कब जागरूक होंगे?

Posted By: Inextlive