Agra: स्पोट्र्स सचिवालय ने स्पोट्र्स कोटे के हॉस्टल्स के लिए वैकेंसीज निकाली है. 16 गेम्स के लिए होने वाली भर्ती में जिला और मंडल के ट्रायल में गल्र्स और ब्वॉयज पार्टिसिपेट कर सकते है. एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में दो से 11 मई तक होने वाले ट्रायल के लिए फॉर्म मिलना शुरु हो गए है.


district और मंडल के trail दो मई को डिस्ट्रिक्ट और सात मई को मंडल का ट्रायल होगा। ब्वॉयज केटेगरी  में जिमनास्टिक, तैराकी, कुश्ती और हाकी का ट्रायल लिया जाएगा। बालीबाल, फुटबाल, बॉक्सिंग और जूडो में ब्वॉयज केटेगरी के लिए डिस्ट्रिक्ट का तीन मई और मंडल का नौ मई को होगा। क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल और तीरंदाजी में ब्वॉयज के लिए डिस्ट्रिक्ट पांच मई और मंडल का 10 मई को होगा। जिमनास्टिक, हॉकी, बालीबाल, एथलेटिक, कबड्डी और बास्केटबाल में गल्र्स के लिए डिस्ट्रिक्ट के छह मई और मंडल के 11 मई को ट्रायल लिए जाएंगे। एक दिन पहले जमा होंगे form
प्रभारी आरएसओ ने बताया कि ट्रायल में पार्टिसिपेट करने के इच्छुक गल्र्स और ब्वॉयज स्टेडियम से 10 रूपए का फार्म ले सकते हैैं। साथ ही उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी से अटैस्टिड एज सार्टिफिकेट लाना होगा। अगर किसी सूरत में यहां एज सार्टिफिकेट नहीं पाता है तो उनके पैरेंट्स को नोटरी कराकर शपथपत्र जमा कराना होगा। मिनिमम एज एक जुलाई 1998जिम्नास्टिक और तैराकी के लिए ट्रायल देने वालों की एज एक जुलाई 2001 से ज्यादा नहीं हो। अदर्स गेम के लिए एक जुलाई 1998 होनी चाहिए। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए स्टेडियम के ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive