MEERUT : आतंकी संगठन लश्करे तैयबा की ओर से 15 जून को वेस्ट यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. मेरठ मुरादाबाद हापुड़ समेत आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हडक़ंप मचा है.


मेरठ सिटी स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसपी रेलवे ने अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र मिला। पत्र में करीम नामक शख्स ने अपने आपको आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का सदस्य बताते हुए 15 जून को मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, लक्सर, देहरादून समेत आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र मिलते ही रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना एडीजी रेलवे समेत एसपी रेलवे व अन्य उच्चाधिकारियों को दी गई। रेलवे पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक रेलवे रतन कुमार श्रीवास्तव ने मुरादाबाद में अफसरों की बैठक ली। एसपी ने अलर्ट जारी करते हुए कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 15 जून तक संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखने, ट्रेनों की सघनता से चेकिंग करने व लावारिस सामान पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है। इस संबंध में एडीजी रेलवे ने भी लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

Posted By: Inextlive