ALLAHABAD/CHITRAKOOT (24 Nov): यूपी के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिबे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजकर 18 मिनट पर हुआ। मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से गुजरने के बाद ट्रेन के 13 डिबे पटरी से उतर गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा हादसे की जांच का आदेश दिया है। ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिब्बे में फंसे सभी लोगों को निकाला जा चुका है।

पांच लाख का मुआवजा

घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना पर दुा व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश भी दिए। हादसे में मारे गए लोगों में से दो की पहचान गोलू कुमार (6) और दीपक कुमार (30) के रूप में हुई है।

उमरे ने जारी की मृतक एवं घायलों की सूची

मानिकपुर में हुये ट्रेन हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे की ओर से मृतकों और घायलों का ब्यौरा जारी किया गया है। उमरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल की ओर से जारी सूचना में तीन लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने का दावा किया गया है। आठ लोगों को सामान्य रूप से घायल बताया गया है। इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर एवं जिला अस्पताल चित्रकूट में कराया गया।

मृत यात्रियों का नाम व पता

- गोलू कुमार पुत्र दीपक पटेल उम्र 06 वर्ष निवासी अमरशेख जिला बेतिया

- दीपक कुमार उम्र 30 वर्ष

- मनोज सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी भेद्दी छपरा बिहार

सामान्य एवं गंभीर रूप से घायल

- इंदल चौहान पुत्र रामकरन उम्र 24 वर्ष निवासी चिरौली पोस्ट करघना सोनभद्र

- चन्द्रशेखर पुत्र विश्वनाथ उम्र 18 वर्ष निवासी चिरौली सोनभद्र

- राजकुमार दास पुत्र नगीना दास उम्र 28 वर्ष निवासी पंचईमुबारक पोस्ट बसारा जिला वैशाली

- जय कुमार पुत्र यमुना प्रसाद उम्र 41 वर्ष निवासी सोहधानी थाना भगवानपुर जिला शीलांग

- रामेश्वर पुत्र राम नारायण उम्र 50 वर्ष निवासी भीलवीर जिला छपरा

- मंजीत देवी पुत्री संजीव शाह उम्र 22 वर्ष निवासी सिद्धपुर जाहिल जिला समस्तीपुर

- रिंकी कुमारी पुत्री अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी खानखतादम रेलवे स्टेशन साउथ गोवा

- अभिषेक पुत्र अशोक कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी बीएचयू रूम नं। 237

- अरविन्द कुमार पुत्र आनंद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अर्दली बाजार वाराणसी

(रेलवे के दावे के मुताबिक मात्र एक यात्री रामेश्वर पुत्र राम नारायण ही गंभीर रूप से घायल है)

बॉक्स

भागकर पहुंचे जीएम व अन्य अफसर

रेलवे के मुताबिक भोर में 4:18 बजे मनिकपुर स्टेशन के स्टार्टर सिग्नल के पास वास्को डि गामा- पटना एक्सप्रेस दुर्घनाग्रस्त हुई। ट्रेन में एस 2 से लेकर एस 11 तक एवं एसई 1, एसई 2, जीएस 1, जीएस 2 सहित कुल 14 कोच पटरी से उतर गये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उमरे के जीएम एमसी चौहान, मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिये रवाना हो गये। इसके साथ ही वहां राहत और बचाव कार्य भी आरंभ किया गया।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

इलाहाबाद

0532-1072, 0532- 2408149, 2408128, 2407353

मिर्जापुर

05442-1072, 05442-220095, 220096

चुनार

05443-1072, 05443-222487, 222137, 290049

झांसी

0510-2440787, 0510-2440790

बांदा

9151921072

Posted By: Inextlive