- वाराणसी इंटरसिटी कटनी पैसेंजर ट्रेन में हुआ हादसा

- इंटरसिटी का इंजन पैसेंजर ट्रेन की बोगी में जा घुसा

PATNA: ओबरा डैम स्टेशन के पास बुधवार को आधी रात हुई वाराणसी-इंटरसिटी कटनी पैसेंजर ट्रेन हादसे में ब्भ् वर्षीय संजय सिंह और ब्0 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौत हो गई। दोनों राब‌र्ट्सगंज सोनभ्रद के रहने वाले थे। हादसे में म् अन्य लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को ओबरा परियोजना हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ओबरा दिल्ली मेन लाइन प्रभावित हुई और ट्रेनों को लूप लाइन से चलाया जा रहा है। घटना के बाद मलबा हटा लिया गया है। मौके पर स्थानीय सीनियर रेल पुलिस व डिपार्टमेंट ऑफिसर भी पहुंचे थे। यह इलाका बेहद दुर्गम है और पास में ही ओबरा तापीय इलेक्ट्रिक परियोजना स्थित है।

इस तरह हुआ हादसा

पैसेंजर ट्रेन ओबरा डैम स्टेशन पर खड़ी थी, इसी बीच इंटरसिटी चोपन स्टेशन पर पहुंच गई। चोपन स्टेशन, जो ओबरा डैम स्टेशन से ठीक पहले पड़ता है। सूत्रो की मानें, तो जब पैसेंजर ट्रेन ओबरा स्टेशन छोड़ देती तब इंटरसिटी को चोपन से रवाना किया जाता। पर, ऐसा नहीं हुआ। इंटरसिटी को चोपन से रवाना कर दिया गया, जिससे ओबरा डैम स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के पीछे वाली बोगी से इंटरसिटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इंटरसिटी का इंजन पैसेंजर ट्रेन की पिछली बोगी में जा घुसा।

Posted By: Inextlive