-रेलवे ट्रैक पर आ गया पशुओं का झुंड, कट कर दो गोवंश की मौत

-आधा घंटे रास्ते में खड़ी रही मालगाड़ी, एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे स्टेशनों पर रोका गया

BAREILLY ::

फतेहगंज पूर्वी में कटरा-बिलपुर स्टेशन के बीच ट्यूजडे रात मालगाड़ी के आगे अचानक गोवंश आने से ट्रेन डिरेल होने से बच गई। हादसे में दो गोवंश की कटकर मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही और पीछे आ रही अन्य सवारी गाि1ड़यां भी रोकनी पड़ीं।

आधा घंटा रूकी रही ट्रेन

ट्यूजडे रात करीब बारह बजे अपलाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी। कटरा-बिलपुर के बीच मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर आवारा पशुओं का झुंड आ गया। ड्राइवर नेकई बार हार्न दिया लेकिन पशु नहीं हटे। पशु बिलकुल समीप आ गए तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका लेकिन तब तक दो गोवंश इंजन की जद में आकर कट चुके थे। जिनके लोथड़े इंजन में फंस गए। वहीं, मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने से बच गए। ड्राइवर ने लोथड़े हटाए। इसके बाद मालगाड़ी आगे बढ़ पाई। इसके दौरान करीब आधे घंटे तक मालगाड़ी सूनसान जगह खड़ी रही। वहीं, डुप्लीकेट, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों को कटरा व अन्य पीछे की स्टेशनों पर रोका गया। आवारा पशुओं के झुंड रेलवे ट्रैक व हाईवे पर घूमते रहते हैं। इसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कॉशन देकर निकाली गईं ट्रेनें

-जिस जगह मालगाड़ी डिरेल होने से बची थी, वहां रेल कर्मियों ने पटरी की मरम्मत तो कर दी परंतु अभी तक डाउन दिशा से निकलने वाली ट्रेनों को वहां से कॉशन पर ही निकाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पटरी करीब चार-पांच जगह से चटकी हुई है। इस कारण ट्रेनें कॉशन से निकाली गई।

Posted By: Inextlive