- मुरादाबाद मंडल में कई जगह चल रहा रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम

-कई महत्वपूर्ण लांग रूट की ट्रेन आठ से दस घंटा चल रही देरी से

===========

150 ट्रेन डेली अप-डाउन लाइन से गुजरती हैं

50-हजार यात्री डेली बरेली जंक्शन पर आते-जाते हैं

BAREILLY :

यात्री गण कृपया ध्यान दें, ट्रेन संख्या साढ़े दस घंटे बिलंब से आ रही है। यह अनाउंसमेंट सुनते ही ट्रेन के इंतजार में रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों की और टेंशन बढ़ा देता है। कई यात्री तो दूरदराज से आकर घंटों इंतजार करते हैं, तो उन्हें और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी अधिक देरी होने पर तो कई बार ट्रेन तक कैंसिल हो रही है।

अभी ट्रेनों की लेटलतीफी देरी रहेगी जारी

मुरादाबाद डिवीजन में पटरियों को बदलने का काम बड़े स्तर पर हो रहा है। हर रोज चार से छह घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पटरियां बदली जा रही है, जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित चल रहा है। सर्दी शुरू हो गई है। ऐसे में, ट्रेनों की लेटलतीफी का हाल और भी बुरा होना तय है। क्योंकि कॉशन से चल रही ट्रेन कोहरा पड़ने और भी देर होंगी यह तय है।

ट्रेन की देरी जेब पर भारी

कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, लेकिन यात्री जंक्शन पर समय से पहुंच जाते हैं। इसमें कई यात्री तो दूर दराज से आए होते हैं। ऐसे में उन्हें या तो भूखे रहकर समय काटना पड़ता है या फिर जंक्शन पर मनमाने रेट में बेची जाने वाली खाने पीने की वस्तुएं खरीदकर खानी होती है।

ये ट्रेनें रही लेट

डाउन लाइन

-12588-अमरनाथ एक्सपे्रस, गोरखपुर बाया लखनऊ 8 घंटा बिलम्ब

-13006-पंजाब मेल, हाबड़ा वाया पटना 10:30 घंटा बिलंब

-13152-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता वाया गया एक्सपे्रस, 5:20 घंटा विलंब

14258-काशी विश्वनाथ एक्सपे्रस वाराणसी प्रतापगढ़ 5:10 घंटे बिलंब

अप लाइन

-5624-कामाख्या एक्सप्रेस, भगत की कोठ वाया दिल्ली, 7 घंटा बिलंब

-15211-जननायक एक्सप्रेस,जालंधर सिटी 5 घंटा बिलंब

12369-कुंभ सुपर फास्ट, हरिद्वार प्रयागराज 5 घंटा बिलंब

-14265-जनता एक्सप्रेस, देहरादून हरद्विार 4 घंटा बिलंब

जंक्शन पर अव्यवस्थाएं हावी

-प्लेटफार्म पर बने टॉयलेट भी गंदे

-वाटर वेंडिंग मशीन बने शोपीस

-वाटर बूथ नल के टैब टूटे

-टिकट रिजर्वेशन भी कई रहते हैं बंद

-ट्रेन रूकने पर पीने के पानी के लिए होती है मारामारी

जम्मूतवी काठगोदाम 18-20 तक निरस्त

रेलवे की तरफ से 18-20 नवम्बर को अपरिहार्य कारणों से ट्रेन संख्या 12210 जम्मूतवी काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने दी।

===============

मुरादाबाद रीजन की पटरियां ओवर ऐज हो चुकी है, जिससे मुरादाबाद मंडल में ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है। चार से छह घंटा का डेली मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। अभी बड़े स्तर पर पटरी चेंज किए जाने का काम बाकी है। पटरी ठीक होने के बाद ट्रेन सही समय चल पाएंगी।

अम्बर प्रसाद, सीनियर डीओएम मुरादाबाद मंडल

Posted By: Inextlive