- जरीब चौकी में ट्रेन के सामने आया बाइक सवार, पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

- ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, हैलट में भर्ती

KANPUR। जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग में संडे को ट्रेन पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुआ यू कि अनवरगंज से फर्रुखाबाद जा रही पैसेंजर के सामने जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग में अचानक एक बाइक सवार आ गया। रेलवे ट्रैक में बाइक सवार को देख ट्रेन पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक तो लगाई, लेकिन तब तक ट्रेन बाइक सवार तक पहुंच चुकी थी। ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है।

नौबस्ता का रहने वाला है युवक

नौबस्ता हंसपुरम निवासी सोनू प्राइवेट नौकरी करते है। संडे सुबह वह किसी काम से अपली डिस्कवर बाइक से फजलगंज गया था। अनवरगंज से फर्रुखाबाद की पैसेंजर ट्रेन जाने की वजह से जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग बंद थी। इसी दौरान सोनू रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालने लगा। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन काफी नजदीक आ गई। जिसके चलते सोनू हड़बड़ा कर रेलवे ट्रैक पर बाइक लेकर गिर पड़ा। ट्रेन के पायलट के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक मारने के बाद भी सोनू को टक्कर लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Posted By: Inextlive