- जंक्शन पर जनवरी में लग जाएंगे नए डिस्प्ले, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

- इंक्वायरी के बाहर लाइन लगाने से मिलेगी छुट्टी

> BAREILLY :

अभी तक आप रेलवे प्लेटफार्म के डिस्प्ले और इंक्वायरी में ट्रेन में लेट होने की सूचना देखते आए हैं। लेकिन, बरेली जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर ऐसे डिस्प्ले लगने वाले हैं, जो आपको यह भी बताएंगे कि ट्रेन लेट क्यों है? रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, डिस्प्ले लगाने का काम जनवरी में शुरू हो जाएगा। इससे पैसेंजर्स को इंक्वायरी के बाहर लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।

वेटिंग की पोजीशन भी डिस्प्ले पर

वेटिंग टिकट कंर्फम हुआ है या नहीं यह भी अब आप बरेली जंक्शन पर लगने वालेडिस्प्ले पर देख सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले लगाने का मेन मकसद पेपर लेस वर्किंगको बढ़ावा देना है। क्योंकि, रेलवे अब भी रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन की बोगियोंके गेट पर चस्पा करता है। इससे पैसेंजर को चार्ट देखने की जगह डिस्प्ले पर ही जानकारी ि1मल सकेगी।

सभी प्लेटफार्म पर हाेगी डिस्प्ले

इस नई व्यवस्था की शुरूआत जल्द ही पैसेंजर के लिए रेलवे शुरू करने जा रहा है। इससे उन्हें बहुत राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive