उत्तर रेलवे के बरेली मुरादाबाद हापुड़ शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक मेंटिनेंस का काम के कारण हुए मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस वजह से यात्रियों को परेशानी काफी परेशानी हो सकती है।

bareilly@inext.co.in

bareilly: उत्तर रेलवे ने मेंटिनेंस के चलते 13 मई को चार घंटा और तीन घंटा का अलग-अलग मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉक डाउन लाइन पर रहेगा. पहला मेगा ब्लॉक सुबह 9:40 से 13:40 और दूसरा दोपहर 2.30 से 5:30 बजे तक रहेगा. इससे कई ट्रेनों के समय के परिवर्तन किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

अवध-असम के बाद ब्लॉक

 

उत्तर रेलवे के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटर मैनेजर मुरादाबाद ने बताया कि बरेली, मुरादाबाद, हापुड, शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक मेंटिनेंस का काम होगा. इसके चलते मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान कई ट्रेने प्रभावित होगी.

देरी से चली कई ट्रेनें

 

संडे को अप लाइन की ट्रेन संख्या 13009 देहरादून बाया हरिद्वार डेढ़ घंटा देरी से चली. जबकि 12491 जम्मूतवी बाया सहारनपुर मोरध्वज एक्सपे्रस ढाई घंटा देरी से चली. वहीं जननायक, सियालदाह, राजरानी सुपरफास्ट, गंगा सतलज, पंजाब मेल और फरक्का एक्सप्रेस देरी से चली. डाउन लाइन की जनसाधरण सुपरफास्ट भी देरी से चली.

19 से चार ट्रेनें रहेंगी रद

9 मई से जन सेवा एक्सप्रेस एक्स्रपेस 14617 और 14618 रद रहेगी. पहले जनसेवा एक्सेप्रस 12209 और 15210 से चलती थी. वहीं डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस 15093 और 15904, कोलकाता से अमृतसर के बीच चलने वाली दुर्गियान एक्सप्रेस 12357 और 12358 और दरभंगा से अमृतसर जंकशन के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस 15211 और 15212 रद रहेगी. इसके अलावा अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेन भी प्रभावित होगी.

 

15 घंटे का रहेगा मेगा ब्लॉक

रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते 19 मई को कई ट्रेने रद कर दी हैं. इसमें सहारनपुर अंबला जंक्शन सेक्शन पर बराड़ से केसरी स्टेशन के बीच अपलाइन पर पर सुबह 8:10 बजे से देर रात 11:15 तक करीब पन्द्रह घंटा ब्लॉक लिया जाएगा. इससे करीब डेढ दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनें रद रहेंगी. इनमें कई ट्रेने जंक्शन होकर गुजरती है. ब्लॉक से अप और डाउन लाइन की कई ट्रेनें आंशिक रूप से समय बदला गया है.

 

 

 

Posted By: Radhika Lala