Gorakhpur : अगर आपने गोरखधाम या फिर कुशीनगर एक्सप्रेस का जनरल टिकट लिया है और ट्रेन पकड़ने के लिए लाइन में लग गए हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका टिकट तीन घंटे बाद कैंसिल नहीं होगा. इन दिनों ट्रेन में पैर रखते ही उनके टिकट कैंसिलेशन का टाइम समाप्त हो जा रहा है. जनरल टिकट लिए सैकेड़ों ऐसे यात्री हैं जिनके टिकट कैंसिल नहीं हो रहे हैं और उन्हें हजारों रुपए अपने जेब से गवाने पड़ रहे हैं.


समाप्त हो गया टाइम


रेलवे के नए टिकट कैंसिलेशन रूल से इन दिनों यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। एक तरफ रेलवे की जहां अच्छी कमाई हो रही है। वहीं जनरल टिकट लिए यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन के काउंटर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उसके बाद भी टिकट कैंसिल नहीं हो रहे हैं। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस की लाइन दोपहर के 12 बजे से ही लगनी शुरू हो जाती है। वहीं गोरखपुर के आसपास के क्षेत्र से आने वाले लोग भी पहले ही जनरल टिकट ले लेते हैं। वहीं गोरखधाम शाम 4 बजे तक प्लेटफार्म पर प्लेस होती है। तब तक जनरल टिकट लिए यात्रियों के टिकटों के कैंसिलेशन का टाइम भी निकल चुका होता है। अगर किसी यात्री को सीट नहीं मिली और वह अपने टिकट को कैंसिल कराने यूटीएस पर गया तो उसका टिकट कैंसिल नहीं होता है और वह अपने को ठगा हुआ महसूस करता है। क्योंकि रेलवे बोर्ड के नये नियमानुसार, जनरल टिकट लेने के तीन घंटे के भीतर ही टिकट कैंसिल होने का रूल है। जब से यह रूल लागू हुआ है तब से रोजाना सैकड़ों ऐसे यात्री हैै जिनके टिकट कैंसिल नहीं हो रहे और उन्हें मजबूरन हजारों रुपए गंवाने पड़ रहे हैं।

अब शातिरों की नहीं गल रही है दाल दरअसल, पहले जनरल टिकट कैंसिलेशन के लिए रेलवे की तरफ से 27 घंटे का समय निर्धारित था। इस बीच यात्री अपने टिकट कैंसिल करवा सकता था। लेकिन इस लंबे समय का शातिर मुसाफिर गलत इस्तेमाल कर रहे थे। जिससे रेलवे को अरबों रुपए का घाटा होता था। अगर किसी यात्री को गोरखपुर से लखनऊ तक जाना होता था। वह 18-20 घंटे में लखनऊ तक  का सफर कर वापस आ जाता था और अपने जनरल टिकट को कैंसिल करा लेता था। इसी के मद्देनजर रेलवे ने घाटे से उबारने के लिए नये नियम को लागू कर दिया। अब टिकट लेने के 3 घंटे के भीतर ही जनरल टिकट कैंसिल होगा। वरना यात्री को इसका नुकसान सहन करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive