पहले सिर्फ तीन घंटे से अधिक लेट ट्रेन का मिलता था मैसेज

हर घंटे मोबाइल पर रनिंग स्टेटस देगा रेलवे

Meerut। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए अब रेलवे ने यात्रियों को मोबाइल पर ट्रेन के रनिंग स्टेटस की सुविधा को अपडेट किया है। नई व्यवस्था के अनुसार यात्रियों को अब चार घंटा पहले से ट्रेन का रनिंग स्टेटस का मैसेज मिलना शुरु हो जाएगा। पहले सिर्फ तीन घंटे से अधिक लेट ट्रेन का मैसेज यात्री को मिलता था।

मोबाइल पर अपडेट

ट्रेन का टिकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फार्म पर यात्री का मोबाइल नंबर लिखा जाता है। रेलवे द्वारा इस मोबाइल नंबर को अपने सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाएगा ताकि ट्रेन से संबंधित सभी प्रकार की सूचना यात्री को उसके मोबाइल पर मिल सके। इस नंबर पर ही यात्री को ट्रेन की टाइमिंग से लेकर लोकेशन और देरी का अपडेट हर घंटे में दिया जाएगा।

- मोबाइल नंबर को रिजर्वेशन फार्म में करना होगा अंकित

- टिकट कंफर्म होने के बाद ही मिलेगी मैसेज अलर्ट की सुविधा

- सिर्फ शताब्दी व एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

- 4 घंटे पहले से हर एक घंटे बाद मिलेगा रनिंग स्टेटस

3 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है मेरठ से - नौचंदी, संगम व राज्य रानी

- 3 हजार से अधिक यात्रियों का रोजाना होता है रिजर्वेशन

मोबाइल पर रनिंग स्ट्ेटस अपडेट की सुविधा पहले से ही है, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे साथ ही साथ सभी प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों को यह अपडेट देने का प्रयास किया जा रहा है।

आर। पी। शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive